Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.
Claim
राजस्थान के जैसलमेर में ऊँगली दिखाने पर दबंगों ने काटी दलित की कलाई
#आज के दौर में इंसान जानवर से भी ज्यादा
क्रूर बन गया हैं।वोटों के वक्त हिन्दु एकता की राजनीति की
जाती हैं और चुनावों के बाद उंच नीच का फर्क
रखकर एक नाई ( सैन ) द्वारा उंगली दिखाने
पर दबंगों द्वारा उसके दोनों हाथ काट दिए जाते हैं।
jelasmean rajisthan ki ghatna@Naz78619 pic.twitter.com/LUkENJ7ZD9— naaz turki (@Naz78619) July 16, 2019
Verification
सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहे युवक की दोनों कलाइयां कटी हुई हैं और खून निकलता दिखाई दे रहा है। ट्विटर पर इस तस्वीर को हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि दबंगों ने एक दलित युवक की सिर्फ इसलिए कलाई काट दी क्योंकि उसने उन्हें ऊँगली दिखा दी थी।
उंगली सामने करने पर दबंगो ने हाथ काट दिए दलित के घटना जैसलमेर की हाथ काटने वाले सर्वण समाज के शुअर है
फिर भी शेर के मुंह की रोनक देको यार pic.twitter.com/DuV8rZImhP
— Ram Chouhan (@ramchouhan5770) July 16, 2019
हमारी पड़ताल के दौरान ऐसे कई ट्विटर हैंडल मिले जिन्होंने इस खबर को अलग-अलग दावे के साथ शेयर किया है।
इंसान जानवर से भी ज्यादा
क्रूर बन गया हैं जैसलमेर की इस घटना ने समूचे राजस्थान को अचंभित कर दिया हैं। एक नाई (सैन)द्वारा उंगली दिखाने पर दबंगों द्वारा उसके दोनों हाथ काट दिए जाते हैं
क्या हो गया मेरे देश को ऎसा तो नहीं था@priyankagandhi
@shantan_ganguly@incindia@MahilaCongress pic.twitter.com/QErFUeSnIy— Rubina Shaikh INC (@RubinaINC) July 17, 2019
इंसान जानवर से भी ज्यादा
क्रूर बन गया हैं जैसलमेर की इस घटना ने समूचे राजस्थान को अचंभित कर दिया हैं। एक नाई (सैन)द्वारा उंगली दिखाने पर दबंगों द्वारा उसके दोनों हाथ काट दिए जाते हैं
क्या हो गया मेरे देश को ऎसा तो नहीं था
@SachinPilot @ashokgehlot51 https://t.co/mgZvJ64rV8— punit balduwa INC (@KumarBalduwa) July 15, 2019
वायरल हो रही तस्वीर को हमने गूगल पर खंगालना शुरू किया। बारीकी से खोजने पर राजस्थान पत्रिका का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में वायरल हो रही तस्वीर का जिक्र किया गया है।
वायरल तस्वीर पर पत्रिका लिखता है कि कुछ लोगों ने दिनदहाड़े युवक के हाथ काट डाले और गाड़ी से कुचलकर उसे जान से मारने की भी कोशिश की।
लेख के मुताबिक़ जैसलमेर निवासी सुरेश सैन के घर पर धावा बोलकर कुछ लोगों ने उसके दोनों हाथ धारदार हथियार से काट डाले और उसे जान से भी मारने की कोशिश की। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़ित ने कुछ लोगों का नाम लेकर बताया कि उसका किसी मामले को लेकर कुछ दिन पहले उनसे झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े की वजह से लोगों ने उस पर हमला किया।
बारीकी से पड़ताल करने पर पता चला कि इस खबर को दैनिक भास्कर ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है। भास्कर ने लिखा है कि कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाइल में एक मिस्त्री के हाथ काट दिए, गंभीर हालत में उसे जोधपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पीड़ित सुरेश सैन ने इस पूरे मामले में पूनम सिंह, श्याम सिंह, राजू सिंह व अखेसिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है। पुलिस की मानें तो दोनों पक्षों में गाड़ी की आरसी को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई थी।
पुलिस के मुताबिक़ इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। घटना के कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट हो चुकी थी। सोशल मीडिया में जिस तरह से महज ऊँगली उठाने पर दबंगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है वह बेहद भ्रामक है।
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google Reverse Image
- Google Keywords
Result- Misleading
Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.