सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे से शेयर किया गया है कि उन्होंने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की प्रशंसा की है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि 9 फरवरी 2025 को किए गए लाइव में उन्होंने लखनऊ में पिछले साल नवंबर महीने में हुए उनके शो के लिए योगी सरकार की प्रशंसा की थी.
वायरल वीडियो 27 सेकेंड का है, जिसमें दिलजीत दोसांझ पंजाबी भाषा में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “मैं यूपी प्रशासन का ख़ास तौर पर धन्यवाद करना चाहता हूं. उनकी व्यवस्था सबसे शानदार थी”. इस दौरान वह यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लुधियाना की भी व्यवस्था बहुत अच्छी थी.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “दिलजीत दोसांझ की सुनिए, उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और यूपी प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की तारीफ की है”.

Courtesy: X/Punam_Keshari01
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें उसमें meradiljit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का लोगो दिखाई दिया . इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें यह वीडियो उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट से 10 फरवरी 2025 को अपलोड किया हुआ मिला.

इस वीडियो में मौजूद कैप्शन में अंग्रेज़ी में लिखा हुआ था, “दिलजीत दोसांझ ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंडिया टूर के दौरान सबसे बेहतर व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ही थी.”
आगे दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें 9 फरवरी 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.

करीब 39 मिनट के लाइव में वे अपनी टीम के साथ दिख रहे हैं और वह लोगों के अलग-अलग सवालों के जवाब देते नजर आते हैं. इस वीडियो के 18 मिनट 20 सेकंड से हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला. दरअसल एक यूजर ने उन्हें लखनऊ में उनके शो को लेकर सवाल पूछा था.
सवाल के जवाब में उन्होंने पंजाबी भाषा में लखनऊ में हुए उनके शो के लिए यूपी प्रशासन का धन्यवाद किया . उन्होंने कहा कि “शुरू में मुझे यूपी में शो को लेकर डर था, लेकिन मैं प्रशासन का धन्यवाद करना चाहूंगा. यूपी प्रशासन की व्यवस्था सबसे अच्छी थी और लुधियाने की भी व्यवस्था बढ़िया थी.” आगे उन्होंने कहा कि “अहमदाबाद की भी व्यवस्था ठीक थी, लेकिन चंडीगढ़ की व्यवस्था सही नहीं थी.” इस दौरान उन्होंने कई बार बढ़िया व्यवस्था के लिए यूपी प्रशासन और लुधियाना का धन्यवाद किया था.
हमने अपनी जांच में उनके इस लाइव वीडियो को पूरा देखा तो पाया कि उन्होंने कहीं भी महाकुंभ का जिक्र नहीं किया है.
जांच में हमें दिलजीत दोसांझ के आधिकारिक X अकाउंट से 23 नवंबर 2024 को किया गया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में भी उन्होंने व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन का धन्यवाद किया था. पोस्ट में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते करते हुए लिखा था, “Baut Baut Shukriya, Sab Se Acha Arrangement UP Mai Mila, Mai FAN HO GAYA, Very Respectful Host”.

गौरतलब है कि 22 नवंबर 2024 को दिलजीत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शो किया था. इस शो का क्रेज लोगों पर सिर चढ़कर बोला था. लोगों ने लाखों रुपए के टिकट खरीदकर शो में हिस्सा लिया था. लखनऊ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने शो को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी की थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि उन्होंने अपने इस वीडियो में महाकुंभ को लेकर नहीं, बल्कि नवंबर महीने में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शो को लेकर यूपी सरकार और प्रशासन का धन्यवाद किया था.
Our Sources
Video by Diljit Dosanjh Instagram account on 9th Feb 2025
X Post by Diljit Dosanjh on 23rd Nov 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z