रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkश्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी रियार का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल...

श्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी रियार का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस का यह वीडियो

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया। वायरल वीडियो में एक महिला अपने सिर पर एक कांच का गिलास रखकर पारंपरिक नृत्य कर रही है। नृत्य के दौरान महिला अपने सिर पर रखे गिलास पर एक घड़े को बैलेंस करती नज़र आती है। 

एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरा सुंदर चुटिला रेशम का’

नृत्य करने वाली साधारण महिला नहीं है बल्कि राजस्थान के गंगानगर जिले की कलेक्टर #रूक्मणी_रियाड हैं..

IAS होने के बावजूद भी ये अपनी संस्कृति से पूरी तरह जुड़ी हुई हैं। हमें गर्व करना चाहिए अपने #सनातन_धर्म की संस्कृति पर..”

(उपरोक्त ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Twitter@Dr.SujanAdhana

उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान की अपनी “अनूठी” पहचान है और उसमें “शेखावाटी” अपनी सर्वोच्चता शिखर पर रखता है। इस बात को प्रमाणित करता है रुक्मणी जी सिहाग IAS  का अपनी मिट्टी से इतना गहरा जुड़ाव,जो वर्तमान में गंगानगर जिला कलेक्टर में हैं और चूरू कलेक्टर श्रीमान सिद्धार्थ जी सिहाग की धर्मपत्नी भी हैं!”

(उपरोक्त ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)

वहीं, फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इंसान को हमेशा माटी से जुडकर रहना चाहिए, श्रीगंगानगर कलेक्टर रूक्मणी रियाड देशी वेशभूषा में मनमोहन नृत्य पेश करती हुई.    

रुक्मणी देश की टाँपर ( आल इंडिया 2nd रैंक) की IAS अधिकारी रही है…”

(उपरोक्त पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)

राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार
Screenshot of Facebook Post/मरु माटी रो माणस

Fact Check/Verification

राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें Chandan PIR नामक यूजर द्वारा 21 जून 2021 को अपलोड किया गया एक फेसबुक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो पर 6 मिलियन से अधिक व्यूज हैं। इस पोस्ट में उसी वीडियो को अपलोड किया गया है जिसे अभी श्रीगंगानगर की कलेक्टर का बताकर शेयर किया जा रहा है।

 

Screenshot of Google Reverse Image

हमने यह जानने के लिए कि रुक्मणी रियार कब से श्रीगंगानगर की कलेक्टर हैं, गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका द्वारा 17 जनवरी, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, राज्य के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 55 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें रुक्मणी रियार को श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर बनाया गया था। रुक्मणी इससे पहले जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन के पद पर कार्यरत थीं। बतौर रिपोर्ट, रुक्मणी रियार ने 23 साल की उम्र में यूपीएससी 2011 की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था और वे मूलत: पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं। 

श्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी के नाम पर वायरल हुए वीडियो में डांस कर रही महिला और श्रीगंगानगर की कलेक्टर दोनों अलग-अलग हैं। दोनों के चेहरों में अंतर नीचे देखा जा सकता है।


वायरल वीडियो में नृत्य कर रही महिला                           जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर रुक्मणी रियार

पड़ताल के दौरान Newschcecker ने श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं और वीडियो में मुझे लेकर जो भी दावा किया जा रहा वो पूरी तरह से फेक है।”

हालांकि, Newschecker स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कब का और कहां का है, लेकिन वायरल वीडियो आईएएस रुक्मणी रियार का नहीं है और साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है।

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया, दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो में डांस करने वाली महिला आईएएस रुक्मणी रियार नहीं हैं। 

Result: False Context/False

Our Sources

Facebook Video Uploaded by Chandan PIR on 21 June 2021
Quote From Shriganganagar District Collector Rukmani Riyar
Report Published on Rajasthan Patrika 17 January 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular