Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया। वायरल वीडियो में एक महिला अपने सिर पर एक कांच का गिलास रखकर पारंपरिक नृत्य कर रही है। नृत्य के दौरान महिला अपने सिर पर रखे गिलास पर एक घड़े को बैलेंस करती नज़र आती है।
एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरा सुंदर चुटिला रेशम का’
नृत्य करने वाली साधारण महिला नहीं है बल्कि राजस्थान के गंगानगर जिले की कलेक्टर #रूक्मणी_रियाड हैं..
IAS होने के बावजूद भी ये अपनी संस्कृति से पूरी तरह जुड़ी हुई हैं। हमें गर्व करना चाहिए अपने #सनातन_धर्म की संस्कृति पर..”
(उपरोक्त ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान की अपनी “अनूठी” पहचान है और उसमें “शेखावाटी” अपनी सर्वोच्चता शिखर पर रखता है। इस बात को प्रमाणित करता है रुक्मणी जी सिहाग IAS का अपनी मिट्टी से इतना गहरा जुड़ाव,जो वर्तमान में गंगानगर जिला कलेक्टर में हैं और चूरू कलेक्टर श्रीमान सिद्धार्थ जी सिहाग की धर्मपत्नी भी हैं!”
(उपरोक्त ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इंसान को हमेशा माटी से जुडकर रहना चाहिए, श्रीगंगानगर कलेक्टर रूक्मणी रियाड देशी वेशभूषा में मनमोहन नृत्य पेश करती हुई.
रुक्मणी देश की टाँपर ( आल इंडिया 2nd रैंक) की IAS अधिकारी रही है…”
(उपरोक्त पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)
राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें Chandan PIR नामक यूजर द्वारा 21 जून 2021 को अपलोड किया गया एक फेसबुक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो पर 6 मिलियन से अधिक व्यूज हैं। इस पोस्ट में उसी वीडियो को अपलोड किया गया है जिसे अभी श्रीगंगानगर की कलेक्टर का बताकर शेयर किया जा रहा है।
हमने यह जानने के लिए कि रुक्मणी रियार कब से श्रीगंगानगर की कलेक्टर हैं, गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका द्वारा 17 जनवरी, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, राज्य के कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 55 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें रुक्मणी रियार को श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर बनाया गया था। रुक्मणी इससे पहले जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन के पद पर कार्यरत थीं। बतौर रिपोर्ट, रुक्मणी रियार ने 23 साल की उम्र में यूपीएससी 2011 की परीक्षा में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था और वे मूलत: पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं।
श्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी के नाम पर वायरल हुए वीडियो में डांस कर रही महिला और श्रीगंगानगर की कलेक्टर दोनों अलग-अलग हैं। दोनों के चेहरों में अंतर नीचे देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में नृत्य कर रही महिला जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर रुक्मणी रियार
पड़ताल के दौरान Newschcecker ने श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैं नहीं हूं और वीडियो में मुझे लेकर जो भी दावा किया जा रहा वो पूरी तरह से फेक है।”
हालांकि, Newschecker स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कब का और कहां का है, लेकिन वायरल वीडियो आईएएस रुक्मणी रियार का नहीं है और साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने राजस्थानी पारंपरिक गाने पर डांस किया, दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो में डांस करने वाली महिला आईएएस रुक्मणी रियार नहीं हैं।
Our Sources
Facebook Video Uploaded by Chandan PIR on 21 June 2021
Quote From Shriganganagar District Collector Rukmani Riyar
Report Published on Rajasthan Patrika 17 January 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
May 13, 2025
Komal Singh
March 28, 2025
Komal Singh
February 22, 2025