बिजली के तार से चिपके बच्चे का एक दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है. वीडियो में छत पर एक बच्चे के हाथ को बिजली के तार से चिपका हुआ देखा जा सकता है। करंट की वजह से बच्चे के शरीर से धुआं निकल रहा है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
दावा किया जा रहा है कि ग्वालियर में एक घर की छत पर खेलने के दौरान यह बच्चा बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ग्वालियर कि बहुत ही दर्दनाक घटना आप सभी से गुजारिश है अपने घर के बच्चों का ध्यान रखें वर्ना हादसा हो जाने के बाद सिर्फ चीखने चिल्लाने और रोने के अलावा कुछ नहीं बचता”. इसी कैप्शन के साथ वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च की मदद से ढूंढने पर हमें कोई खास नतीजे नहीं मिले, लेकिन वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया था कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली जिले का है. इस यूजर ने साथ में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) का 20 मार्च का एक ट्वीट भी शेयर किया था, जिसमें इस घटना के बारे में बात की गई है. यूपीपीसीएल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

यूपीपीसीएल के इस ट्वीट पर शामली के बिजली विभाग ने भी जवाब दिया था कि घटना को संज्ञान में लिया गया है.

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इस वीडियो को लेकर और भी कई ट्वीट्स मिले. ट्वीट्स में वायरल वीडियो को शामली के चौसाना इलाके का बताया गया है. 21 मार्च को शामली पुलिस ने भी इस मामले में एक ट्वीट किया था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

इस घटना पर आजतक और दैनिक भास्कर ने भी खबरें प्रकाशित की हैं. खबरों के अनुसार, पीड़ित तीन साल की एक बच्ची थी जो सुबह चौसाना स्थित अपने घर की छत पर खेल रही थी. बच्ची ने अनजाने में हाईटेंशन लाइन के तार को पकड़ लिया था.
बच्ची की मौत के बाद कोहराम मच गया था. ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने कई बार हाईटेंशन लाइन को बस्ती से हटाने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. खामियाजा तीन साल की बच्ची को भुगतना पड़ा.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बच्ची की मौत का यह दर्दनाक वीडियो ग्वालियर का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शामली का है.
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Tweets of UPPCL and Shami Police
Reports of Danik Bhaskar and AajTak
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]