सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो युवक द्वारा शादी तोड़ने की धमकी दी गई.
दहेज एक ऐसी कुरीति है, जिसके खात्मे के अनेकों प्रयासों के बावजूद भी अभी तक इसे पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सका है. पूर्वोत्तर के कई राज्यों में यह समस्या इतनी विकराल हो जाती है कि कई बार शादी के मंडप तक पहुंचा दूल्हा दहेज की मांग पूरी ना होने पर शादी तोड़ देता है. हालांकि, समय बदलने के साथ ही दहेज लेने या देने की इस कुरीति के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है. लेकिन अभी भी कई जगहों पर दहेज के लेन-देन से जुड़े तमाम मामले प्रकाश में आते रहते हैं.
कई मामलों में अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़े माने जाने वाले यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तो कई बार ऐसे प्रकरण भी देखने को मिलते हैं, जहां वेतन और सामाजिक स्तर के आधार पर दहेज की एक निश्चित राशि तय कर दी गई है. इन्ही परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 का प्रावधान किया गया. हालांकि, कई ऐसे मामले भी प्रकाश में आये हैं जहां दहेज उत्पीड़न कानून का दुरूपयोग हुआ है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो युवक द्वारा शादी तोड़ने की धमकी दी गई.
Fact Check/Verification
दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो युवक द्वारा शादी तोड़ने की धमकी देने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ‘I Hate BJP JDU RJD In Bihar’ नामक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि उक्त वीडियो को Divya Vikram नामक फेसबुक यूजर ने प्रकाशित किया है.

Divya Vikram नामक यूजर के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमें उनसे जुड़े कई अन्य पेजों और यूट्यूब चैनल्स के बारे में जानकारी मिली. 6 मार्च, 2022 को हमने Divya Vikram नामक उक्त क्रिएटर को मैसेज कर उनसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया तथा इसके साथ ही उनके पेज पर मौजूद जानकारी के आधार पर उनके साथी कलाकारों से भी संपर्क साधने का प्रयास किया. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.
बता दें कि Divya Vikram नामक यह पेज वीडियो कंटेंट बनाने वाले Divya Mishra का है, जो कि अपने पति Vikram Mishra के साथ मिलकर इस तरह के कई नाटकीय वीडियो बना चुकी हैं. इसके साथ ही हमें Divya के पेज पर कई ऐसे वीडियो प्राप्त हुए, जिनमें प्रयुक्त आवाज वायरल वीडियो में सुनाई दे रही आवाज से काफी मेल खाती है. Divya Vikram के पेज पर हमें Jai Mithila नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकारों को देखा जा सकता है.
Divya के पेज से हमें Vikram Mishra एवं उनसे जुड़े अन्य कलाकारों के पेजों पर मौजूद ऐसे कई वीडियो प्राप्त हुए, जिनमें सामाजिक कुरीतियों का नाट्य रूपांतरण किया गया है. Vikram Mishra के फेसबुक पेज द्वारा कई पोस्ट्स भी शेयर किये गए हैं, जहां उन्होंने वायरल वीडियो को अपना बताया है.
इसके अतिरिक्त हमने Vikram Mishra से संपर्क किया. Newschecker से बात करते हुए Vikram Mishra ने बताया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. पूरी घटना काल्पनिक है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हम ऐसे और भी वीडियो बना चुके हैं. वीडियो में दिख रहे कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर Vikram ने हमें बताया कि यह वीडियो सीतामढ़ी में शूट किया गया था और इसमें अमित और रानी नामक कलाकार ने काम किया है. वीडियो पर कोई डिस्क्लेमर ना होने की बात पर उन्होंने कहा कि, “हम पहले से ही ऐसे वीडियो बनाते आ रहे हैं. कभी किसी वीडियो को लेकर कोई विवाद या खास चर्चा की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. लेकिन यह वीडियो काफी वायरल हो गया और इसे लेकर भ्रम फैल गया.”
कौन हैं विक्रम मिश्रा?
विक्रम मिश्रा (Vikram Mishra) सीतामढ़ी के रहने वाले एक कलाकार तथा प्रोड्यूसर हैं. विक्रम की पत्नी Divya Mishra भी एक कलाकार हैं. विक्रम मैथिली भाषा के अन्य कलाकारों के साथ मिलकर हास्य और सामाजिक मुद्दों से जुड़े वीडियो बनाते रहते हैं. विक्रम तथा उनके साथी कलाकारों के अन्य वीडियो को Vikram Mishra, Jai Mithila, Jai Mithila Music, Voice Of Mithila, Divya Vikram, Mithila Gamer, Ashish Mishra तथा Siddharth Jha आदि यूट्यूब चैनल्स पर देखा जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो युवक द्वारा शादी तोड़ने की धमकी देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसके माध्यम से दहेज जैसी कुरीति के खिलाफ एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया है.
Result: False Context/False
Our Sources
Facebook video by I Hate BJP JDU RJD In Bihar
Facebook posts by Vikram Mishra
Newschecker’s telephonic conversation with Vikram Mishra
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]