Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने नागपुर स्थित आरएसएस (RSS) मुख्यालय का दौरा किया और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. तस्वीर में मोहन भागवत, एक महिला के साथ भारत माता की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को मशहूर वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया है. भूषण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “बीजेपी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की. क्या इसमें कोई शक है कि मुर्मू सिर्फ एक रबर स्टांप होंगी और स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पाएंगी?” इस तस्वीर को कई और भी लोगों ने शेयर करते हुए द्रौपदी मुर्मू पर सवाल खड़े किए हैं.
भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होने हैं. इसके लिए सत्ताधारी बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में मुर्मू ओडिशा में बीजेपी की विधायक रही हैं. ओडिशा में बीजू जनता दल और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में उन्हें मंत्री पद भी मिला था. इसके बाद साल 2015 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था. संख्याबल के हिसाब से मुर्मू के राष्ट्रपति बनने की संभावना काफी ज्यादा है.
तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से खोजने पर हमें “द प्रिंट” की एक खबर मिली. यह खबर 11 मार्च, 2022 को अहमदाबाद में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को लेकर प्रकाशित की गई थी. हमें इस खबर में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली, जिसमें मोहन भागवत के साथ कोई महिला नहीं बल्कि आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले मौजूद हैं. ध्यान से देखने पर यह साफ हो जाता है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके वायरल तस्वीर को बनाया गया है.
एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से पहले मूल तस्वीर को फ्लिप किया गया और फिर उसमें दत्तात्रेय होसबोले की जगह द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर को जोड़ दिया गया है. मूल तस्वीर को आरएसएस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी इसी साल मार्च महीने में शेयर किया गया था.
थोड़ा और खोजने पर हमें यह भी पता चल गया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला द्रौपदी मुर्मू ही हैं. दरअसल, दिसंबर 2020 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्कालीन झारखंड राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. सोरेन ने इस मुलाकात की एक फोटो ट्वीट की थी. इसी फोटो में से मुर्मू वाला हिस्सा उठाकर वायरल तस्वीर में जोड़ दिया गया है.
इसके साथ ही हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली, जिसमें द्रौपदी मुर्मू और मोहन भागवत की हालिया मुलाकात का जिक्र हो. अगर ऐसा हुआ होता तो इस पर खबरें जरूर छपतीं.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि मोहन भागवत और द्रौपदी मुर्मू को एक साथ दिखाती ये तस्वीर फर्जी है. दो अलग-अलग तस्वीरों की मदद से इसे बनाया गया है.
Our Sources
Report of “The Print” published on March 11, 2022
Tweet of Jharkhand CM Hemant Soren, posted on December 29, 2020
शुभम सिंह के इनपुट्स के साथ
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 19, 2025
Komal Singh
May 2, 2025
Runjay Kumar
March 20, 2025