Authors
Claim
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर यह दावा किया जा रहा है कि मार्च 2024 के बाद भारतीयों को दुबई जाने के लिए पासपोर्ट या बोर्डिंग पास की जरुरत नहीं होगी.
Fact
मार्च 2024 के बाद भारतीयों को दुबई जाने के लिए पासपोर्ट या बोर्डिंग पास की जरुरत ना होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो का एक वर्जन मिला, जिसमें दिख रही महिला के चेहरे पर कोई टेक्स्ट नहीं लिखा था. बिना टेक्स्ट वाले इस वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि UAE के सरकारी न्यूज़पेपर The National ने 14 नवंबर 2023 को यह वीडियो TikTok पर शेयर किया था.
उपरोक्त TikTok पोस्ट के कैप्शन ‘Emirates’ biometric facial recognition: The future of passport-free boarding?’ को गूगल पर ढूंढने पर हमें यही वीडियो The National की वेबसाइट तथा उसके यूट्यूब चैनल पर भी प्रकाशित मिला. वीडियो में दुबई एयरपोर्ट की एक कर्मचारी को यह बताते सुना जा सकता है कि जल्द ही एयरपोर्ट पर यात्री बिना बोर्डिंग पास और पासपोर्ट के यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक टनल से गुजरना होगा, जहां फेशियल रिकग्निशन की सहायता से उनकी जानकारी का मिलान किया जाएगा. कर्मचारी के अनुसार, इससे वेटिंग एरिया और बोर्डिंग डेस्क प्रक्रियाओं से बच पाएंगे. बता दें कि पूरे वीडियो में यह कहीं नहीं कहा गया है कि यह सुविधा केवल भारतीय लोगों के लिए है.
इसके अतिरिक्त, दुबई के अंग्रेजी अखबार Khaleej Times द्वारा 17 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित लेख में यह जानकारी दी गई है कि General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai (GDRFA Dubai), Emirates Airlines और Dubai Airport के बीच हुई एक साझेदारी के तहत दुबई से जाने वाले यात्री जल्द ही बिना पासपोर्ट और बोर्डिंग पास के यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि उक्त लेख में भी कहीं यह नहीं बताया गया है कि यह सेवा सिर्फ भारतीय यात्रियों के लिए है या इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई योगदान है. बता दें कि, संस्थान द्वारा 12 सितंबर 2023 को प्रकाशित लेख में भी इस बारे में जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मार्च 2024 के बाद भारतीयों को दुबई जाने के लिए पासपोर्ट या बोर्डिंग पास की जरुरत ना होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में दुबई एयरपोर्ट पर यह निर्णय सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ना कि सिर्फ भारतीयों के लिए. इसके अतिरिक्त यह सुविधा General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai (GDRFA Dubai), Emirates Airlines और Dubai Airport के बीच हुई एक साझेदारी का परिणाम है, इसमें भारत सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
Result: Partly False
Our Sources
TikTok post, YouTube video and article published by The National on 14 November 2023
Aricle published by Khaleej Times on 17 October 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z