Claim
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अज़ान दी गई।
Fact
वायरल वीडियो वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में हुई राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा का है।
बीते 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अज़ान दी गई।
23 जनवरी 2025 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में वीडियो शेयर किया गया है। करीब दो मिनट के वीडियो में एक व्यक्ति अज़ान देता नजर आ रहा है। इसी वीडियो में जोड़े गए एक क्लिप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनका परिवार बैठा नजर आता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अज़ान दी गई। सुब्हान अल्लाह… विशेष समाज के लोगों ने ट्रंप के लिए यज्ञ किए उनको मेरी सांत्वना।”
ऐसे अन्य वायरल पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
![डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-346.png)
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हुई अज़ान’ को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि कर सके। जांच में आगे हमने डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का पूरा वीडियो देखा। पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हमें वायरल क्लिप जैसा कोई दृश्य नजर नहीं आया। गौर से देखने पर हमने यह भी पाया कि शपथ ग्रहण समारोह में डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पहनी गई टाई और वायरल क्लिप में नजर आ रही टाई का रंग अलग है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-370.png)
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 21 जनवरी को टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल से स्ट्र्रीम किए गए वीडियो में 33:10 मिनट से अजान वाला हिस्सा नजर आता है। इस आयोजन पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में डोनाल्ड ट्रम्प के वायरल क्लिप से मिलते दृश्य नजर आते हैं, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो नेशनल कैथेड्रल में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा का है। बताते चलें कि राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा एक सर्व-धर्म सेवा है, जिसमें अलग-अलग धर्मों के लोग साथ आकर प्रार्थना करते हैं। अमेरिका में यह परंपरा लगभग एक शताब्दी से चली आ रही है।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-374.png)
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-376.png)
ज्ञात हो कि वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल, वाशिंगटन, डीसी में स्थित दुनिया का छठा सबसे बड़ा गिरजाघर है। सोमवार को शपथ लेने के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार सुबह वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में प्रार्थना सेवा के साथ कार्यालय में अपना पहला दिन बिताया था। इस समारोह में लगभग एक दर्जन विभिन्न धर्मों के नेता उपस्थित थे। यह पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के कार्यकाल के बाद से चली आ रही एक परंपरा है। इस सर्वधर्म प्रार्थना सेवा में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। जिनमें यहूदी, मुस्लिम, बौद्ध और हिंदू परंपराओं के धर्मगुरु शामिल थे।
![](https://newschecker.dietpixels.net/2025/01/image-358.png)
ज्ञात हो कि वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में हुई राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा इन दिनों बिशप मैरियन एडगर बडे द्वारा दिए गए बयान के कारण भी सुर्ख़ियों में है। इस प्रार्थना सेवा के दौरान बिशप मैरियन एडगर बडे ने डोनाल्ड ट्रम्प से अप्रवासियों, LGBTQIA+ कम्युनिटी और मजदूरों के प्रति दया दिखाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि “मैं आपसे निवेदन करती हूं कि हमारे समुदायों में उन लोगों पर दया करें, जिनके बच्चों में यह डर व्याप्त है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप हमारे देश के उन लोगों पर दया करें, जो अभी डर महसूस कर रहे हैं।”
पढ़ें: वायरल हो रही ये तस्वीर चित्तौड़गढ़ स्कूल मामले में सस्पेंड हुई महिला टीचर की नहीं है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं है। अज़ान का यह वीडियो, वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित राष्ट्रीय प्रार्थना सेवा का है।
Result: Missing Context
Sources
Video shared by C-SPAN on 20th January 2025.
Video shared by Times of India on 21st January 2025.
Video shared by by CNBC-TV on 21st January 2025.
Report published by CBC42 on 21st January 2025.
Report published by Washington Post on 22nd January 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z