शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckPM मोदी के शपथ समारोह का नहीं, यूरो कप- 2016 का है...

PM मोदी के शपथ समारोह का नहीं, यूरो कप- 2016 का है ये वीडियो

Claim

विदेशों में भी देखा गया पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह

Verification

वायरल हो रहा ये वीडियो विकास भदोरिया नाम के शख्स ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया है जिसे अब तक 2700 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। विकास की ट्विटर को दी गई जानकारी के मुताबिक वो एक टीवी जर्नलिस्ट हैं और ABP न्यूज़ में कार्यरत हैं।

वायरल पोस्ट में किए गए दावे की जांच के लिए हमने कई अखबारों और वेबसाइट्स को खंगाला लेकिन इस तरह की कोई खबर या वीडियो हमें नहीं मिला। वीडियो एक बार फिर ध्यान से देखने पर इसके ऊपर एक नाम लिखा दिखा @Atheist Krishna। हमने इस नाम से जुड़े प्रोफाइल सोशल मीडिया पर तलाशने शुरू किए तो हम उस शख्स तक पहुंच पाए जिसने वायरल हो रहा वीडियो सबसे पहले पोस्ट किया था।

Atheist Krishna की ट्विटर प्रोफाइल बताती है कि वो तस्वीरों को मनोरंजन के लिए फोटोशॉप करते हैं। उनकी प्रोफाइल खंगालने के बाद हमें ऐसे कई और पोस्ट दिखे जिनमें उन्होंने तस्वीरों पर फोटोशॉप का इस्तेमाल किया है।

वायरल हो रहा वीडियो भी उन्होंने इसी तरह एडिट किया है जिसे पोस्ट कर उन्होंने लिखा है

हमनें InVID की मदद से ये वीडियो यूट्यूब पर ढूंढ निकाला, दरअसल ये वीडियो 2016 यूरोकप का है और वीडियो में लोग इंग्लैंड की जीत का जश्न मना रहे हैं।

Tools Used

  • Twitter Advanced Search
  • Google Search
  • YouTube Search
  • InVID

Result: False

Most Popular