Claim
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग जमकर वायरल है. इस खबर के अनुसार, भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश का पिछला चुनाव बीजेपी ने ईवीएम हैक करके जीता था. फेसबुक और ट्विटर पर अखबार की ये कटिंग काफी शेयर की जा रही है.

Fact Check
टी एस कृष्णमूर्ति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. भारत सरकार का प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) इस खबर का खंडन कर चुका है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह खबर फर्जी है. चुनाव आयोग ने भी एक दूसरे ट्वीट में इस दावे को झूठा बताया है. 2021 में भी यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस समय खुद टीएस कृष्णमूर्ति ने इसका संज्ञान लिया था.
कृष्णमूर्ति ने एक प्रेस रिलीज में अखबार की कटिंग को फेक न्यूज़ बताया था. कृष्णमूर्ति का कहना था कि उन्हें ईवीएम की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं है और उनके नाम पर वायरल यह बयान उन्होंने नहीं दिया है. इस झूठी खबर को लेकर चुनाव आयोग पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवा चुका है. यहां बता दें टीएस कृष्णमूर्ति फरवरी 2004 से मई 2005 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव 2004 संपन्न हुए थे.
इस तरह साबित हो जाता है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में ईवीएम की हैकिंग को लेकर पूर्व चुनाव आयुक्त ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in