Fact Check
किराना हिल्स रेडिएशन लीक के दावे से वायरल हुए वीडियो का यहां जानें सच
Claim
पाकिस्तान के किराना हिल्स में हुए न्यूक्लियर रेडिएशन लीक का वीडियो।
Fact
यह साल 2015 में यमन में हुए धमाके का वीडियो है।
किसी पहाड़ी इलाके में हुए विस्फोट का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है। दावा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के किराना हिल्स में हो रहे न्यूक्लियर रेडिएशन लीक का है।
16 मार्च 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक 29 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,“किराना हिल्स पाकिस्तान (Radiation Risk) #NuclearLeak #War2” ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी का डीपफेक वीडियो फर्जी दावे से वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें साल 2015 में किये गए एक्स पोस्ट में नजर आया। 11 मई 2015 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में वीडियो को यमन के सना शहर में हुए विस्फोट का बताया गया है। साल 2015 में इस वीडियो के साथ किए गए अन्य पोस्ट यहाँ देखें।

जांच में आगे हमने यमन की राजधानी सना में हुए ऐसे किसी विस्फोट से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें साल 2015 में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स में यमन की राजधानी सना में हुए विस्फोट की जानकारी मिलती है।
20 अप्रैल 2015 को वाशिंगटन पोस्ट द्वारा रॉयटर्स के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में यमन के सना शहर में हुए हवाई हमले की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में मौजूद वीडियो का मिलान वायरल क्लिप से करने पर हमें कई समानताएं नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट में धमाके का वीडियो दूर से लिया गया है, लेकिन दोनों ही वीडियो में एक जैसे पहाड़ी इलाके में होता विस्फोट नजर आता है। साथ ही दोनों वीडियो में एक हल्के पीले रंग की बिल्डिंग नजर आ रही है, जिसकी बनावट, खिड़कियों का आकर भी एक जैसा दिखता है।

अल जज़ीरा द्वारा 21 अप्रैल 2015 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के समान दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विस्फोट यमन की राजधानी सना में 20 अप्रैल 2015 को हुआ था। यह विस्फोट सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए हवाई हमले से हुआ था। इस हमले में हूती लड़ाकों के संदिग्ध हथियार अड्डे को निशाना बनाया गया था, जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए थे।

ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह खबर फैल गई थी कि भारत के मिसाइल हमले से पाकिस्तान के किराना हिल्स में न्यूक्लियर रेडिएशंस लीक हो गई हैं। हालाँकि, भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशंस, एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया था कि भारत ने किराना हिल्स या पाकिस्तान में किसी भी परमाणु ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने भी अब यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के किसी भी परमाणु ठिकाने से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है।
पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या अक्षर पटेल ने क्रिकेट से लिया संन्यास? जानें, वायरल वीडियो का सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि साल 2015 में यमन में हुए धमाके का वीडियो, पाकिस्तान के किराना हिल्स का बताकर फर्जी दावे से शेयर किया जा रहा है।
Sources
X post by @YusraAlA on 11 May 2025.
Report published by on 21st April 2015.
Report published by Washington Post on 20th April 2015.