Claim
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा “मैं मुसलमान हूं, मगर पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं।”
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या अक्षर पटेल ने क्रिकेट से लिया संन्यास? जानें, वायरल वीडियो का सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल क्लिप में नजर आ रहे दृश्य, सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गई पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के थे। 7 मई, 2025 की सुबह की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने वायरल क्लिप जैसा कोई बयान नहीं दिया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा पकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों पर की गई कार्रवाई के बारे में बता रही थीं।
वीडियो को गौर से देखने पर हमें कर्नल सोफिया कुरैशी के बोलने का तरीका कुछ अस्वाभाविक लगा। जिससे हमें इस वीडियो के डीपफेक होने का शक हुआ।
जांच में आगे वीडियो के ऑडियो को AI डिटेक्शन टूल similar.ai के जरिये जांचने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जनरेटेड है।
न्यूज़चेकर ने यूबी मीडिया फोरेंसिक लैब के डीपफेक-ओ-मीटर पर भी ऑडियो की जांच की। कई डिटेक्शन मॉडल द्वारा की गई जांच में से अधिकांश की जाँच में यह निष्कर्ष निकला कि वायरल हो रहे वीडियो का ऑडियो AI जनरेटेड है।
इससे यह स्पष्ट हो गया कि 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिन्दूर के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी द्वारा की गई प्रेस ब्रीफिंग के वीडियो में AI की मदद से ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।

पढ़ें: पाकिस्तान में रेडिएशन लीक होने के दावे से फर्जी लेटर वायरल
जांच में हमने पाया कि कर्नल सोफिया कुरैशी का वह वायरल वीडियो डीपफेक है।
Sources
Video by DD News, dated May 7, 2025
resemble.ai
Deepfake-O-Meter