Claim
आर्टिकल 370 के साथ छेड़छाड़ करने पर हिन्दू अमरनाथ की यात्रा नहीं कर पाएंगे- फारूक अब्दुल्ला
Verification
कश्मीर में आर्टिकल 370 ऐसा माध्यम है जिसके चलते उस राज्य की स्थिति देश के राज्यों से भिन्न है। देश में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने पर इस आर्टिकल को समाप्त किए जाने को लेकर चर्चाएं सुर्ख़ियों में हैं। हालिया घटनाक्रम पर नज़र डालें तो पता चलता है कि केंद्र सरकार ने घाटी में अतिरिक्त पैरामिलिट्री के करीब 10 हज़ार जवानों को तैनात किया है।
केंद्र के इस कदम के बाद कश्मीर के कई स्थानीय नेताओं ने भी कई आक्रामक बयान दिए हैं। फारूक अब्दुल्ला द्वारा आर्टिकल 370 को समाप्त करने पर हिन्दुओं को अमरनाथ यात्रा से रोके जाने का एक कथित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कई ट्वीटर यूजर्स ने अब्दुल्ला को कोट करते हुए इस सन्देश को शेयर किया है।
फेसबुक पर भी आर्टिकल 370 को लेकर इसी तरह की बयानबाजी काफी दिनों से चर्चा में है।
उमर अब्दुल्ला या फारूक अब्दुल्ला ने इस बारे में क्या बयान दिया है इसे गूगल में खंगालने पर
इंडिया टीवी में प्रकाशित फारूक अब्दुल्ला का धारा 370 पर दिया एक बयान सामने आया जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
बारीकी से पड़ताल करने पर पता चला कि धारा 370 समाप्त करने के मुद्दे पर फारूक अब्दुला ने कहा था कि “ऐसा हुआ तो कश्मीर भारत से मुक्त हो जाएगा अर्थात कश्मीर का भारत में विलय भी अस्थाई माना जाएगा।”
आर्टिकल 370 समाप्त करने पर खून खराबा और घाटी में अशांति फैलाने जैसा बयान, घाटी के कई स्थानीय नेता देते आए हैं। लेकिन फारूक अब्दुल्ला ने यह नहीं कहा कि यदि इसे समाप्त किया गया तो हिन्दुओं को अमरनाथ यात्रा नहीं करने देंगे। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा इस तरह का बयान सामाजिक सद्भाव बिगाड़ सकता है।
Tools Used
- Google Keywords
- Twitter Advanced Search
- Facebook Search
Result- False