Authors
Claim
इंडिया गेट के सामने लगा किसानों का जमावड़ा।
Fact
यह तस्वीर AI का उपयोग करके बनाई गई है।
सोशल मीडिया पर इंडिया गेट के सामने बैठे हुए किसानों की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दूर-दूर तक किसानों के साथ ट्रैक्टर भी खड़े दिख रहे हैं। तस्वीर में कुछ किसान जमीन पर चादर बिछाकर और कुछ जमीन पर ही बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। किसानों के साथ में कहीं-कहीं फसल की गठरी भी रखी हुई नजर आ रही है। भीड़ में कई तिरंगे भी लहराते नजर आ रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट में किसानों और ट्रैक्टर की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ‘इंडिया गेट के साथ देश के अन्नदाताओं की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर है।’
ऐसे ही कई पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए किसानों की बताकर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स सर्च किया। लेकिन इस प्रक्रिया में हमें तस्वीर के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। दावे की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि हाल फिलहाल में दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर किसानों का कोई जमावड़ा नहीं लगा था। पड़ताल के दौरान ही हमें यह पता चला कि कुछ किसान संगठनों ने आगामी 13 फ़रवरी को दिल्ली कूच का ऐलान करते हुए आंदोलन करने की बात कही है।
अब हमने तस्वीर को ज़ूम करके देखा तो पता चला कि किसानों के चेहरे, नाक और शरीर की बनावट थोड़ा भिन्न है। इससे यह शंका हुई कि हो सकता है कि यह तस्वीर AI की मदद से बनाई गई हो।
पड़ताल में हमने AI इमेज डिटेक्टर की मदद लिया। AI इमेज डिटेक्टर के जांच परिणाम से पता चलता है कि यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
हमने AI और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेन गुप्ता से इस तस्वीर के विषय में बात की। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया यह AI का उपयोग करके बनाई गई तस्वीर है। उन्होंने बताया कि एआई द्वारा निर्मित होने के कारण यह बहुत साफ और पॉलिशड है, जबकि वास्तविक फोटोग्राफ की गुणवत्ता ऐसी नहीं होती।
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इंडिया गेट पर दिख रही किसानों की भीड़ वाली तस्वीर असल में AI का उपयोग करके बनाई गई है।
Result: False
Sources
AI generated image detecting website isitai.com
Phonic conversation with AI and machine learning expert Siddharth Sen Gupta.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z