Fact Check
फैक्ट चेक: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का ऐलान किया? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का ऐलान किया.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो एआई जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का ऐलान किया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. उन्होंने बोंडी बीच हमले के बाद अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में बोंडी बीच पर हुए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इसे यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी हमला बताया. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर मैल लैन्यन ने कहा है कि दोनों हमलावर 50 वर्षीय पिता और उसका 24 वर्षीय बेटा था. मीडिया में दोनों के नाम साजिद और नावेद अकरम बताए गए हैं.
वायरल वीडियो करीब 6 सेकेंड का है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी नावेद अकरम को आज के आतंकवादी हमले के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और पाकिस्तानियों के लिए सभी वीजा सेवाओं को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी इस्लामिक आतंकवादी द्वारा हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीज़ा रद्द करने का फ़ैसला लिया है. पूरी दुनिया इस कौम से परेशान है, और भारत में कहा जाता है कि अब्दुल हिंदुओं के मोहल्ले में घर क्यों नहीं ख़रीद सकता”.

Fact Check/Verification
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का ऐलान किए जाने के दावे से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी तस्वीर एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट की वेबसाइट पर मिली, जिसे 3 अगस्त 2022 को प्रकाशित किया गया था.

इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारियों के आधार पर 3 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ द्वारा किए गए प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो खोजा. इस दौरान हमें यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया की संसद की वेबसाइट पर मिला. इसमें मौजूद दृश्य वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों से मेल खा रहे थे. इस पूरे प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने क्लाइमेट चेंज बिल से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे.

इसके अलावा हमें इस प्रेस कांफ्रेंस का पूरा वीडियो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट ABC News की वेबसाइट पर भी मिला. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ इस प्रेस कांफ्रेंस में पर्यावरण और उर्जा मंत्री क्रिस बोवेन के साथ शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पहले क्लाइमेट चेंज बिल को लेकर अपने विचार रखे थे और फिर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया था.

जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने हमले के बाद पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का कोई ऐलान किया है? इस दौरान हमें इससे जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. यदि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस तरह की कोई घोषणा की होती तो यह बड़ी खबर बनती.
पड़ताल के दौरान हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है? इसके लिए हमने ट्रस्टेड इनफार्मेशन एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, से संपर्क किया. उन्होंने क्लिप में मौजूद ऑडियो को हिया और ऑरिगिन (Aurigin AI) एआई डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांचा, तो दोनों टूल्स ने इसके काफ़ी हद तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई.


Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा बोंडी बीच हमले के बाद सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का ऐलान किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो एआई जेनरेटेड है. असल में अभी तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है.
Our Sources
Article Published by Sunday Morning Herald on 3rd Aug 2022
Video streamed by Australian Parliament on 3rd Aug 2022
Video streamed by ABC News on 3rd Aug 2022
DAU