AI/Deepfake
फैक्ट चेक: इमरान खान की बहन ने स्काई न्यूज के इंटरव्यू में असीम मुनीर को नहीं कहा कट्टरपंथी, डीपफेक के झांसे में आए कई भारतीय मीडिया संस्थान
Claim
इमरान खान की बहन अलीना खान ने स्काई न्यूज के एक इंटरव्यू में फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कट्टरपंथी है और भारत के साथ युद्ध चाहता है.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया यूजर्स और कई मीडिया आउटलेट्स ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीना खान ने स्काई न्यूज के एक इंटरव्यू में फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कट्टरपंथी है और भारत के साथ युद्ध चाहता है, जबकि इमरान खान भारत और बीजेपी के साथ दोस्ती करते हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. 3 दिसंबर को स्काई न्यूज के शो द वर्ल्ड विथ यलदा हाकिम में एंकर यलदा ने इमरान खान की बहन अलीमा खान का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर अलीमा खान से कोई सवाल नहीं किया था.
गौरतलब है कि पिछले दो साल से अधिक समय से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. इमरान खान को लगभग 2 हज़ार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत ने सज़ा सुनाई है. इमरान खान के परिवार वालों ने बीते दिनों यह आरोप लगाया था कि कि जेल में उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद इमरान ख़ान की तीन बहनें अलीमा खान, नौरीन नियाज़ी और उजमा खान मुलाक़ात के लिए अदियाला जेल पहुंचीं, तो वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. हालांकि कुछ देर बाद जेल अधिकारियों ने इमरान ख़ान की एक बहन उज़मा खान को उनसे मिलने दिया.
वायरल वीडियो 1 मिनट 13 सेकेंड का है, जिसमें यलदा हाकिम इमरान खान की बहन अलीमा खान से यह सवाल पूछती हैं कि “आपके अनुसार मई में पाकिस्तान ने युद्ध क्यों किया? और मैं खुद भी युद्ध के दौरान हुई कुछ घटनाओं को देख रही थी. मुझे रक्षा मंत्री का इंटरव्यू लेने का भी मौका मिला, लेकिन मैं यह समझना चाहती हूं कि आपके हिसाब से पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध क्यों हुआ था? जैसा कि मैंने सुना है आपके बयानों से कुछ हंगामा भी मच गया था”.
इसके जवाब में अलीमा खान वायरल वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि “यलदा, यह आसिम मुनीर एक बेहद कट्टरपंथी इस्लामवादी और धार्मिक रूप से रूढ़िवादी व्यक्ति है. यही वजह है कि वह भारत के साथ युद्ध चाहता है, क्योंकि उसकी धार्मिक कट्टरता और रूढ़िवाद उसे उन लोगों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है जो इस्लाम में विश्वास नहीं करते. यही बात उसे इमरान खान से अलग करती है जो पूरी तरह से उदारवादी हैं. इसलिए जब भी इमरान खान सत्ता में आते हैं तो आप देखेंगे कि वह हमेशा भारत से और यहां तक कि बीजेपी से भी दोस्ती करने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब यह कट्टर इस्लामवादी आसिम मुनीर होता है, तब आप देखेंगे कि भारत के साथ युद्ध होगा और सिर्फ भारत ही नहीं भारत के सहयोगी देश भी इसका शिकार होंगे. मैं बार-बार कहती रही हूं कि इमरान खान एक एसेट हैं और पश्चिम को इमरान खान को रिहा कराने के लिए प्रयास करना चाहिए”.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “ब्रेकिंग: स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने खुलासा किया कि सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपनी इस्लामी पहचान को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मई में हुए संघर्ष की योजना बनाई थी और दावा किया कि पहलगाम में हिंदुओं को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाना उनकी योजना का हिस्सा था”.

इसके अलावा यह दावा टेलीग्राफ, एनडीटीवी, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स और वियोन न्यूज ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित किया है.

Fact Check/Verification
इमरान खान की बहन अलीमा खान द्वारा दिए गए इस बयान की पड़ताल के लिए कीवर्ड सर्च करने पर हमें 3 दिसंबर को स्काई न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया वीडियो मिला.

करीब 3 मिनट के इस वीडियो में इमरान खान की बहन अलीमा खान ने जेल में बंद इमरान खान के स्वास्थ्य पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने आसिम मुनीर पर हमला बोला था. लेकिन इस वीडियो में ना तो स्काई न्यूज की एंकर यलदा हाकिम ने भारत-पाकिस्तान को लेकर सवाल पूछा था और ना ही उन्होंने ऐसा कोई जवाब दिया था जैसा वायरल वीडियो में मौजूद है.
इसके बाद हमने इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो देखा, जो 3 दिसंबर 2025 को स्काई न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया था. द वर्ल्ड विथ यलदा हाकिम के इस शो में 13 मिनट से लेकर 18 मिनट के बीच वह हिस्सा मिला, जिसमें इमरान खान की बहन अलीमा खानम का इंटरव्यू मौजूद था.

इस पूरे हिस्से को सुनने पर हमने पर पाया कि सबसे पहले अलीमा ने इमरान खान के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और उसके बाद आसिम मुनीर को लेकर इमरान खान के विचार जो उन्होंने अपनी बहन उजमा खान को बताए उन्हें शो में कहा. इसके बाद उन्होंने आसिम मुनीर पर भी हमला बोलते हुए उसे तानाशाह बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लोगों के मन में उसके खिलाफ गुस्सा है. इसके बाद उन्होंने इमरान खान पर चल रहे मामलों की जानकारी दी और यह कहा कि इमरान खान पाकिस्तान के 90 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए वे लोग उन्हें अलग-थलग करना चाहते हैं.
जांच में हमने यह भी पाया कि यलदा हाकिम ने अपने X अकाउंट से भी दावे का खंडन करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “यह बेहद डरावना है. इमरान खान की बहन अलीमा खान के साथ मेरे इंटरव्यू का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें झूठा दावा किया गया है कि हमने इस साल हुए पाकिस्तान-भारत युद्ध पर चर्चा की थी. हमने ऐसा बिल्कुल नहीं किया. यह क्लिप पूरी तरह से फर्जी है”.

इतना ही नहीं 4 दिसंबर 2025 को यलदा हाकिम ने अपने शो में इस वीडियो की भी चर्चा की और बताया कि कैसे उनके इंटरव्यू को एडिट करके पेश किया गया, जबकि ऐसा कुछ असल इंटरव्यू में था ही नहीं और यह फर्जी इंटरव्यू कई मीडिया आउटलेट्स ने भी असल मानकर पब्लिश कर दिया.

हमने अपनी जांच में यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल वीडियो एआई की मदद से एडिट किया गया है? इसके लिए हमने वीडियो को Resemble एआई डिटेक्शन टूल की मदद से जांचा. इस टूल ने वीडियो में मौजूद ऑडियो के एआई जेनरेटेड होने के संकेत दिए.

इसके अलावा एक अन्य एआई वीडियो डिटेक्टर टूल ने भी क्लिप के एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई.


हमने ट्रस्टेड इनफार्मेशन एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, से भी संपर्क किया. उन्होंने क्लिप में मौजूद ऑडियो को हिया और ऑरिगिन (Aurigin) एआई डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांचा, तो दोनों टूल्स ने इसके काफ़ी हद तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई.


Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि स्काई न्यूज के शो द वर्ल्ड विथ यलदा हाकिम में इमरान खान की बहन अलीमा खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था, जैसा वायरल वीडियो में मौजूद है. वायरल वीडियो एडिटेड है.
Our Sources
Video uploaded by SKY News on 3rd Dec 2025
Video streamed by SKY News on 3rd Dec 2025
Video streamed by SKY News on 4th Dec 2025
X Post by Yalda Hakim on 3rd Dec 2025
Analysis by AI detection tools
Analysis by DAU