Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
एशिया कप में टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
यह दावा ग़लत है. टॉस के दौरान दोनों कप्तान मिले थे और मैच ख़त्म होने के बाद भी दोनों टीमों ने हाथ मिलाया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर फोर मैच के टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
वीडियो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को टॉस के लिए सिक्का उछालते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद बांग्लादेशी कप्तान टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री से बातचीत करते हुए नज़र आते हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है. टॉस के दौरान दोनों कप्तान न केवल एक-दूसरे से मिले थे, बल्कि मैच ख़त्म होने के बाद भी दोनों टीमों ने हाथ मिलाया था.
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस वीडियो को इस पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए दोनों मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. मैच के बाद भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गई थी.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश से भी सूर्या ने नहीं मिलाया हाथ.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें.

इसी वीडियो को कुछ यूज़र्स ने ठीक इसके उलट यह दावा करते हुए शेयर किया कि बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली ने सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इन पोस्ट्स के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
पढ़ें- क्या मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी शेख नज़रुल को गटर का ढक्कन निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया था?

वायरल दावे की जांच में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें कहा गया हो कि भारतीय टीम या कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेशी कप्तान या खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. अगर ऐसा होता, तो दोनों देशों के न्यूज़ आउटलेट्स इसे कवर करते, जैसे पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बाद हुआ था.
टॉस के वीडियो को देखने पर भी साफ़ नजर आता है कि दोनों कप्तान मिले थे. 24 सितंबर को एक्स पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में 1 मिनट 40 सेकंड पर दोनों कप्तान फिस्ट बम्प करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में, जब बांग्लादेशी कप्तान रवि शास्त्री से बात करते हुए अपनी टीम के संयोजन के बारे में अपनी बात ख़त्म करते हैं, उसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए सूर्यकुमार यादव के साथ फिस्ट बम्प किया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव रवि शास्त्री से बात करते हैं.
इसी फिस्ट बम्प की तस्वीर हमें ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक्स पोस्ट पर भी मिली, जिसमें मैच के पहले टॉस के दौरान और मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव और बांग्लादेशी खिलाड़ियों की दोनों तस्वीरें शेयर की गई हैं.
बता दें कि स्पोर्ट्स में फिस्ट बम्प एक तरह का दोस्ताना अभिवादन है, जिसमें खिलाड़ी हल्का मुक्का देकर एक-दूसरे का सम्मान और सहयोग दिखाते हैं.
सूर्यकुमार यादव और बांग्लादेश के कप्तान व खिलाड़ियों के साथ फिस्ट बम्प और हाथ मिलाने की तस्वीरें फ़ोटो स्टॉक साइट गेट्टी इमेजेज़ पर भी मौजूद हैं.
जांच के दौरान हमें न्यूज़ वायर एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट में एक तस्वीर मिली, जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और बांग्लादेश के कप्तान जाकिर अली टॉस के दौरान हाथ मिलाते हुए साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्टर प्रत्युष राज द्वारा ग्राउंड से ली गई एक तस्वीर भी पुष्टि करती है कि भारत और बांग्लादेश के मैच में खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया था. दोनों टीमों के खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नज़र आए.

इसके अलावा, कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी मैच ख़त्म होने के बाद दोनों टीमों के एक-दूसरे से मिलते और हाथ मिलाते हुए दृश्य देखने को मिलते हैं. पोस्ट यहां देखें.
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा एशिया कप में बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का दावा ग़लत है.
Sources
X Post by GSMS Media, September 24, 2025
X Post by ESPNCricinfo, September 25, 2025
X Post by Sporttify, September 24, 2025
Report by Times of India
Getty Images
Report by IANS, September 24, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025