रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: 'मेरे घर राम आए हैं' भजन पर नाचती दिख रहीं...

Fact Check: ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन पर नाचती दिख रहीं महिला संबलपुर की कलेक्टर अनन्या दास नहीं हैं

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
‘मेरे घर राम आए हैं’ गाने पर डांस करती हुई यह महिला ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्टर अनन्या दास हैं।
Fact
यह दावा भ्रामक है। वीडियो में दिख रही महिला कंटेंट क्रिएटर मृदुला महाजन हैं।

‘मेरे घर राम आए हैं’ गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला ओडिशा के संबलपुर की जिला कलेक्टर अनन्या दास हैं।

28 जनवरी 2024 को भारत रावत नामक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किए गए एक फेसबुक पोस्ट में एक महिला राम भजन पर डांस करती दिखती हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘देखिए महिला IAS अधिकारी का रामलला के प्रति आस्था! आईएएस अनन्या दास पश्चिम बंगाल के संबलपुर के कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। अनन्या दास गुजरात कैडर 2015 आईएएस अधिकारी हैं।

Courtesy: fb/@Bharat Rawat

Fact Check/Verification

दावे की जांच की शुरुआत में हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इससे हमें कंटेंट क्रिएटर मृदुला महाजन द्वारा 8 जनवरी 2024 को उनके यूट्यूबइंस्टाग्राम, फेसबुक पर शेयर किया गया यही वीडियो मिला।

Youtube video of Mradula Mahajan

अब हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला के चेहरे का मिलान आईएएस अनन्या दास से की। इससे हमें पता चला कि डांस कर रही महिला आईएएस अनन्या दास नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर मृदुला महाजन हैं।

Courtesy: Instagram /@
mradula217 .fb/@Bharat Rawat . TV9 Bharatvarsh

पड़ताल के दौरान हमें आईएएस अनन्या दास के एक्स अकाउंट से एक यूजर के पोस्ट को कोट ट्वीट करते 27 जनवरी, 2024 को बताया गया है कि यह वीडियो उनका नहीं है। पोस्ट में लिखा गया है, ”सच में अच्छी परफॉरमेंस, दुखद यह मेरा वीडियो नहीं है.”

Tweet by  Ananya Das

इस दावे से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमने आईएएस अनन्या दास से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।

Conclusion

हमारी जांच में यह साफ है कि वीडियो में डांस कर रही महिला संबलपुर जिला कलेक्टर अनन्या दास नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर मृदुला महाजन हैं।

Result: False

Our Sources
YouTube video of Mradula Mahajan on January 8,2024
Instagram video of Mradula Mahajan on January6,2024
Facebook video of Mradula Mahajan on January 20,2024
Tweet by Ananya Das on January 28,2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular