Authors
Claim
भारतीय नौसेना द्वारा पानी के अंदर भगवा झंडा फहराया गया।
Fact
गुजरात के शिवराजपुर समुद्र तट पर एक स्कूबा गोताखोर द्वारा पानी के नीचे भगवान हनुमान की छवि वाला भगवा झंडा फहराया गया।
अयोध्या में 22 जनवरी को हुए राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पानी के अंदर भगवान हनुमान की छवि वाला भगवा झंडा फहराये जाने का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि भारतीय नौसेना द्वारा पानी के अंदर भगवा झंडा लहराया गया।
ललित ज्याणी नामक वेरीफाइड एक्स यूजर द्वारा 24 जनवरी 2024 को शेयर किये गए पोस्ट में एक व्यक्ति पानी के अंदर भगवान हनुमान की छवि वाला भगवा झंडा फहराते हुए नज़र आ रहा है। इस वीडियो के साथ एक राम भजन गीत भी जोड़ा गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है ‘भारतीय नौसेना द्वारा… पानी के अंदर…’ कैप्शन के साथ जय श्री राम हैशटैग भी लगाया गया है। इस पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। प्राप्त परिणामों में हमें वायरल वीडियो के साथ amazingdwaraka नामक इंस्टाग्राम पेज द्वारा 19 जनवरी 2024 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। गुजराती में लिखे गए पोस्ट में बताया गया है कि द्वारका के प्रसिद्ध शिवराजपुर समुद्र में स्कूबा गोताखोर सागर भाया ने पानी के अंदर जाकर भगवान श्री राम के भक्त बजरंगबली की तस्वीर वाला भगवा लहराकर राम भक्ति के रंग को समुद्र में घोल दिया।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें PTI द्वारा 19 जनवरी 2024 को साझा किया गया एक्स पोस्ट मिला। इस पोस्ट में बताया गया है कि यह वीडियो गुजरात के शिवराजपुर में समुद्र तट पर एक स्कूबा गोताखोर के समुद्र में पानी के नीचे भगवान हनुमान की छवि वाले भगवा झंडा फहराने का है।
पड़ताल के दौरान हमें 20 जनवरी 2024 को News18 गुजरात द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली जो इस खबर की पुष्टि करती है कि शिवराजपुर समुद्र तट पर एक रामभक्त ने हनुमान का झंडा थामा और स्कूबा डाइविंग करने लगा। साथ ही 19 जनवरी 2024 को गुजराती जागरण में भी एक रामभक्त द्वारा स्कूबा डाइविंग करते हुए भगवा झंडा फहराने की रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है। ETV तेलुगु में भी संबंधित रिपोर्ट को प्रकाशित किया गया है। किसी भी रिपोर्ट में भारतीय नौसेना द्वारा पानी के अंदर भगवा झंडा फहराए जाने की जानकारी नहीं मिलती है।
पड़ताल में आगे हमने भारतीय नौसेना के आधिकारिक एक्स अकाउंट और आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला, लेकिन हमें कहीं भी भारतीय नौसेना द्वारा पानी के अंदर भगवा झंडा फहराए जाने की जानकारी नहीं दिखी।
पानी के नीचे भगवा झंडा फहराने वाले गोताखोर के बारे में अधिक जानकारी खोजने के लिए हमने आदित्य एडवेंचर के डिवाइन स्कूबा के मालिक से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि उनके यहाँ कार्यरत स्कूबा डाइवर ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले राम भक्ति भाव से प्रेरित होकर शिवराजपुर समुद्र तट पर 30 फ़ीट की गहरायी में भगवा झंडा फहराया।
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि गुजरात के शिवराजपुर समुद्र तट पर एक स्कूबा गोताखोर द्वारा पानी के नीचे हनुमान की छवि वाला भगवा झंडा फहराया गया था, जिसे भारतीय नौसेना द्वारा पानी के अंदर भगवा झंडा फहराए जाने का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Post shared by PTI on 19 January 2024.
Report published by Gujrat Jagran on 19th January 2024.
Report published by News18 on 20th January 2024.
Report published by ETV Telugu desk on 20th January 2024.
Official website of Indian Navy.
Official X account of Indian Navy.
Phonic Conversation with the head of Aditya Adventure (Divine scooba).
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z