Authors
Claim
रमज़ान से पहले पीएम मोदी के आग्रह पर सऊदी अरब ने 850 भारतीय मुस्लिम कैदियों को छोड़ा.
Fact
इंटरनेट पर मौजूद साल 2019 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी के निवेदन पर सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस ने 850 भारतीय कैदियों को छोड़ने के आदेश दिए थे. फरवरी 2019 में सऊदी अरब की क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दो दिन के भारत दौरे पर आए थे.
इसी दौरान पीएम मोदी के आग्रह करने पर उन्होंने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को छोड़ने का ऑर्डर पास किया था. इसके अलावा, सऊदी प्रिंस ने भारतीय हज यात्रियों का कोटा भी बढ़ाकर दो लाख कर दिया था.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी. साथ ही, विदेश मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी में ‘भारतीय मुस्लिम कैदी’ नहीं बल्कि सिर्फ ‘भारतीय कैदी’ लिखा है. इसलिए यह बात भी पुख्ता तौर पर नहीं कही जा सकती कि 850 कैदियों में सभी मुस्लिम थे.
वायरल पोस्ट में कही जा रही बात चार साल से ज्यादा पुरानी है. यह बात सच है कि प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर सऊदी अरब ने 850 कैदियों को छोड़ा था, लेकिन ऐसा 2019 में हुआ था.
Result: Missing Context
यह भी पढ़ें: क्या पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और मुख्तार अंसारी सगे चाचा-भतीजा हैं?
Our Sources
Various Media Reports published in February 2019
Tweet by Ministry of External Affairs on February 20, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in