Authors
Claim
रवीश कुमार द्वारा बेटिंग ऐप का प्रमोशन किया गया।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। रवीश कुमार द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। यह एक एडिटेड वीडियो है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पत्रकार रवीश कुमार ‘एविएटर प्ले’ नामक बेटिंग ऐप का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। ‘एविएटर प्ले’ नामक फेसबुक पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल की ही तरह ‘रवीश कुमार ऑफिशियल’ लिखा हुआ है। वीडियो में रवीश कुमार कह रहे हैं कि “एक ट्रक चालक ने एक ऐप से 800 मिलियन रुपए जीते हैं। लंच के दौरान चालक ने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और जैकपॉट जीता।” वीडियो के अंत में रवीश कुमार ऐप को डाउनलोड करने का सुझाव देते हैं और उसकी प्रक्रिया बताते हैं।
Fact Check/ Verification
इस वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो में कही जा रही बातें और रवीश कुमार का लिप मूवमेंट बिल्कुल ही अलग नजर आता हैं। ऐसे में सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। रिवर्स इमेज सर्च करने पर 1 दिसंबर 2022 को रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसे गौर से देखने पर पता चला कि यह वही वीडियो है जिसे एडिट करके शेयर किया जा रहा है। असल में इस वीडियो में रवीश कुमार द्वारा NDTV से इस्तीफ़ा देने की जानकारी दी गयी थी।
सच जानने के लिए हमने रवीश कुमार से भी बात की। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नहीं किया गया है।
Conclusion
अपनी पड़ताल से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि यह दावा फ़र्ज़ी है। रवीश कुमार द्वारा किसी बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। एडिटेड वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Video
Result
Phonic conversation with Ravish Kumar.
Video shared by Ravish Kumar on his Official Youtube Channel, dated 1st December, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z