Authors
Claim
RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट को लेकर दिए गए फैसले के बाद लोगों ने गुप्त स्थानों पर रखा अपना काला धन निकालना शुरू कर दिया है.
Fact
ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि अप्रैल 2019 का है जब इनकम टैक्स विभाग ने कर्नाटक में 2.30 करोड़ का कैश पकड़ा था.
बीते शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक चौंकाने वाली घोषणा की, जिसके बाद लोगों की नोटबंदी की यादें ताजा हो गईं. RBI ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया और कहा कि लोग अपने नोटों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक खातों में जमा कराएं या बैंकों में बदल लें. हालांकि, ये नोट फिलहाल वैध रहेंगे.
इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए लोग कह रहे हैं कि आरबीआई के फैसले के बाद लोगों ने गुप्त स्थानों पर रखा अपना काला धन ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है. वीडियो में एक आदमी गाड़ी के टायर से एक के बाद एक 2000 रुपए के नोटों की गड्डियां निकालते नजर आ रहा है. बगल में एक टेबल भी रखी है जो 2000 की गड्डियों से भरी हुई है.
इस वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “दो हजार के नोट बाहर आना चालू हो गए”. इस दावे के साथ ये वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें मीडिया संस्था NDTV की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो के बारे में बताया गया है. 21 अप्रैल 2019 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो कर्नाटक का है. इतनी बात यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है.
NDTV के अनुसार, कर्नाटक में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारते हुए एक कार से दो करोड़ 30 लाख रुपए बरामद किए थे. ये पैसा कार की स्टेपनी (एक्सट्रा टायर) में छुपाकर रखा गया था. कार बेंगलुरू से शिवमोगा जा रही थी. इनकम टैक्स को टायर में पैसे छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी.
उस समय लोकसभा चुनाव का सीजन चल रहा था और कई जगहों से काले धन की बरामदगी हो रही थी. इस मामले को लेकर न्यूज एजेंसी ANI और जनसत्ता ने भी खबरें छापी थीं.
कुछ दिन पहले कर्नाटक चुनावों के दौरान भी ये वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हुआ था. उस समय भी Newschecker ने इसका खंडन करते हुए खबर प्रकाशित की थी.
Conclusion
हमारी जांच में ये साबित हो जाता है कि टायर से निकाले जा रहे 2000 रुपए के नोटों का ये वीडियो चार साल से ज्यादा पुराना है. वीडियो का RBI द्वारा 2000 रुपए के नोटों को लेकर दिए गए फैसले से कोई संबंध नहीं है.
Result: False
Our Sources
Report of NDTV, published on April 21, 2019
Report of Jansatta and ANI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in