Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की खींचतान के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से हाल ही में मुलाक़ात की.
यह वीडियो दिसंबर 2023 का है, जब दोनों नेता बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मैक पर मिले थे. इसका कर्नाटक में सत्ता खींचतान की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और एनडीए सहयोगी, टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की एयरपोर्ट के टर्मैक पर हुई मुलाक़ात का एक वीडियो वायरल है. इसे कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस नेताओं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच कथित खींचतान के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह मुलाकात हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही सत्ता संघर्ष की स्थिति में शिवकुमार को अपने पक्ष में लाने के लिए नायडू को तैनात करने के बाद हुई है.
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की एयरपोर्ट के टर्मैक पर हुई मुलाक़ात का यह वीडियो असल में दिसंबर 2023 का है. इसका कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही मौजूदा कथित खींचतान से कोई संबंध नहीं है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “खेला होबे. अमित शाह जी ने नायडू साहब की ड्यूटी लगा दी है. अब तो कर्नाटक भी गयो.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. इसी तरह के दावों के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च करने पर हमें यही वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा 28 दिसंबर 2023 को शेयर किए गए एक एक्स पोस्ट में मिला. इस पोस्ट में बताया गया था कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज (28 दिसंबर 2023) बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाक़ात की. इससे साफ़ हो जाता है कि यह वीडियो दो साल पुराना है.
हमें यही वीडियो ज़ी न्यूज़ तेलुगु, कर्नाटक तक, टाइम्स नाउ वार्तालु और एबीपी देसम सहित कई मीडिया आउटलेट्स के यूट्यूब चैनलों पर भी 28 दिसंबर 2023 को प्रकाशित मिला.
30 दिसंबर 2023 को प्रकाशित द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के बीच 28 दिसंबर को बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट के टर्मैक पर हुई मुलाक़ात ने पड़ोसी आंध्र प्रदेश में 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ा दी.
रिपोर्ट के मुताबिक़, दोनों नेताओं की मुलाकात तब हुई जब नायडू अपने होम सीट कुप्पम जाने के लिए एयरपोर्ट पर उतरे थे, जबकि शिवकुमार कांग्रेस के फाउंडेशन डे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए नागपुर जा रहे थे.
इसके अलावा, हमें डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की हाल में हुई किसी मुलाक़ात का कोई विश्वसनीय प्रमाण नहीं मिला.
नेतृत्व विवाद की अटकलों के बीच सिद्धारमैया-शिवकुमार की एकजुटता
29 नवंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने साथ में नाश्ता कर सभी अटकलों को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दोहराया कि वे लीडरशिप को लेकर कांग्रेस हाईकमान के फ़ैसले का पालन करेंगे. शिवकुमार ने हाल ही में यह भी स्पष्ट किया कि सिद्धारमैया से उनका “कोई मतभेद नहीं” है और राज्य के पार्टी अध्यक्ष के रूप में वह सभी के साथ मिलकर काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश को चीन को देने की बात नहीं कही
स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है. एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात का वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2023 का है.
Sources
X post shared by ANI on Dec 28, 2023
YouTube video published by Zee News Telugu on Dec 28, 2023
YouTube video published by Karnataka Tak on Dec 28, 2023
YouTube video published by Times Now Varthalu on Dec 28, 2023
YouTube video published by ABP Desam on Dec 28, 2023
Report published by The New Indian Express on Dec 30, 2023
Report published by The Hindu on Nov 29, 2025
Runjay Kumar
September 23, 2025
Salman
September 13, 2025
Runjay Kumar
September 8, 2025