Claim
तमिलनाडु से बिहार जाने वाली ट्रेन का वीडियो.
Fact
वीडियो में दिख रही ट्रेन तमिलनाडु जाती ही नहीं है. यह बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली एक ट्रेन है.
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हुई कथित हिंसा वाले मामले के मद्देनजर कई भ्रामक पोस्ट वायरल हो चुके हैं. इसी कड़ी में फेसबुक पर एक चलती ट्रेन का वीडियो शेयर किया गया है.
ट्रेन इतनी ज्यादा भरी हुई है कि इसके गेट और खिड़कियों पर भी कई लोग लटककर जा रहे हैं. दावा है कि यह तमिलनाडु से बिहार जाने वाली ट्रेन का हाल है. वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि तमिलनाडु से भगाए गए बिहारी लोग ट्रेन से वापस अपने राज्य आ रहे हैं.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो में एक जगह पर ट्रेन का नाम पलामू एक्सप्रेस/Palamu Express लिखा नजर आ रहा है. जब हमने भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर सर्च किया तो पता चला कि यह ट्रेन तमिलनाडु की तरफ जाती ही नहीं है.

ट्रेन झारखंड के बरकाकाना स्टेशन से पटना जंक्शन के बीच चलती है. इस गाड़ी का नंबर 13347/13348 है. पलामू झारखंड के एक जिले का नाम है.

इसके अलावा पड़ताल में यह भी पता चला कि इस वीडियो को 16 नवंबर 2022 को एक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. इसका मतलब यह वीडियो पुराना है.
Conclusion
यहां यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. वीडियो में दिख रही ट्रेन तमिलनाडु जाती ही नहीं है. यह बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली एक ट्रेन है.
Result: False
Our Sources
Self Analysis
Website of National Train Enquiry System
YouTube video posted on November 16, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in