इस हफ्ते सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों के साथ हुई कथित हिंसा की खबरें छाई रहीं. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें वायरल हुईं. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी एक भ्रामक पोस्ट वायरल हुआ. इस हफ्ते कई और फ़ेक न्यूज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिनका Newschecker ने खंडन किया. इनमें से टॉप 5 फेक न्यूज़ के फैक्ट चेक कुछ इस तरह से हैं.

Fact Check: वाराणसी में होली पर विदेशी महिला के साथ बदसलूकी का बताकर वायरल हो रहा ये वीडियो 3 साल पुराना है
हाल ही में मनाई गई होली के मद्देनजर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि वाराणसी में होली पर एक विदेशी महिला के साथ बदसलूकी की गई. लेकिन सच सामने आया कि जिस वीडियो के साथ ये दावा किया गया है वह तीन साल पुराना है. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में करेंगे पदयात्रा? यहां पढ़ें सच
मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दावा हुआ कि वह एमपी में कांग्रेस के समर्थन में 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. यह दावा झूठा निकला. बागेश्वर धाम सरकार के टि्वटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में ऐसी कोई रैली नहीं करने वाले हैं. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: तमिलनाडु में घायल हुए व्यक्ति की ये फोटो प्रवासी बिहारी मजदूर की नहीं है
एक घायल व्यक्ति की तस्वीर के साथ दावा किया गया कि यह एक बिहारी मजदूर है जिसे तमिलनाडु में हिंदी बोलने के चलते हिंसा का सामना करना पड़ा. पड़ताल में सामने आया कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति बिहारी मजदूर नहीं बल्कि तमिलनाडु निवासी ही है जो कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले में घायल हो गया था. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: एमके स्टालिन और योगी आदित्यनाथ ने हिंदी भाषी लोगों को लेकर नहीं दिए ये बयान, फर्जी है ये पोस्ट
दैनिक जागरण के एक फर्जी स्क्रीनशॉट के साथ दावा हुआ कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने हिंदी भाषी लोगों को तमिलनाडु छोड़कर चले जाने को कहा है. साथ ही, यह भी कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने भी अपने राज्य के मजदूरों को जल्द से जल्द वापस आने को कहा है. यह दोनों दावे गलत निकले. दोनों मुख्यमंत्रियों ने ऐसे कोई बयान नहीं दिए हैं. ना ही दैनिक जागरण ने ऐसी कोई खबर छापी थी. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

Fact Check: दुकान में आग लगा रहे आदमी का ये वीडियो केरल का है, तमिलनाडु का नहीं
बीते दिनों सोशल मीडिया पर केरल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति, एक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाते देखा गया था. इस वीडियो को तमिलनाडु का बताकर वायरल कर दिया गया. झूठा दावा किया गया कि तमिलनाडु में एक बिहारी व्यक्ति की दुकान में आग लगा दी गई. पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in