शनिवार, अप्रैल 27, 2024
शनिवार, अप्रैल 27, 2024

होमFact Checkबस पर लगी भीमराव अंबेडकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे...

बस पर लगी भीमराव अंबेडकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक बस के ऊपर डॉ भीम राव अंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि कोलंबिया (अमेरिका) की सिटी बस पर बाबासाहब का चित्र लगा है।

कोलंबिया (अमेरिका) की सड़कों पर दौड़ती सिटी बस पर बाबासाहब का चित्र यह असली सम्मान है।

वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर भी वायरल दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया।

Google Reverse Image Search की मदद से हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें Commons.Wikimedia.org पर एक बस की तस्वीर मिली। लेकिन उस तस्वीर में बस के ऊपर अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगी हुई है।

वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार यह तस्वीर 28 जुलाई, 2008 को एड्रियन पिंगस्टोन (Adrian Pingstone) नामक फोटोग्राफर द्वारा खींची गई थी।

नीचे देखा जा सकता है कि जब हमने दोनों तस्वीरों को एक साथ रखकर ध्यान से देखा तो दोनों तस्वीरें हूबहू एक जैसी ही नज़र आ रही हैं। ध्यान से देखने पर पता लगाया जा सकता है कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

दोनों तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सालों पहले ली गई बस की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल पर भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमारे हाथ Varunvasunarayan Blog और Outlook द्वारा प्रकाशित की गई एक गैलरी लगी।

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल बस की तस्वीर पर अंबेडकर और उनकी पत्नी की इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि बस पर लगी भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी की तस्वीर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए एडिटेड तस्वीर शेयर की जा रही है। जबकि बस की यह तस्वीर 2008 में खींची गई थी।


Result: False


Our Sources

Wikimedia Commons https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tour_bus_in_bath_england_arp.jpg

Varunvasunarayan Blog  https://varunvasunarayananblog.wordpress.com/2019/08/30/ambedkar-and-periyars-intellectual-comradeship/ Outlook https://www.outlookindia.com/photos/people/br-ambedkar/12877?photo-119926#photo-119926#photo-119926


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular