Fact Check
ससुर द्वारा अपनी बहू से शादी करने के नाम पर वायरल हुआ स्क्रिप्टेड वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बेटे की मौत के बाद ससुर ने अपनी बहू से शादी कर ली.
भारत में अधिकांश जगहों पर शादी के बाद महिलाओं को अपना घर छोड़कर अपने पति के घर जाने की परंपरा है. ऐसे में आदर्श स्थिति में महिला अपने सास और ससुर को अपने माता-पिता की तरह देखती है. महिला के सास और ससुर से भी यही अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी बहू को अपनी बेटी के समान मानें. हालांकि, दहेज के लिए बहू के साथ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं के साथ ही कई मामलों में बुजुर्गों पर भी अत्याचार की कई खबरें सामने आती हैं। बावजूद इसके अधिकांश भारतीय इस परंपरा में यकीन करते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि बेटे की मौत के बाद ससुर ने अपनी बहू से शादी कर ली.
Fact Check/Verification
बेटे की मौत के बाद ससुर द्वारा अपनी बहू से शादी के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम्स को ‘बेटे की मौत के बाद ससुर ने की बहू से शादी’ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो को लेकर Zee News द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई.

Zee News द्वारा 4 जून, 2022 को प्रकाशित इस वीडियो रिपोर्ट के अंत में एक डिस्क्लेमर देखा जा सकता है. डिस्क्लेमर में यह साफ-साफ लिखा है कि यह वीडियो काल्पनिक है. हालांकि, संस्था द्वारा वीडियो के शीर्षक या डिस्क्रिप्शन (विवरण) में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है.

Zee News द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट की सहायता से हमने ‘बेटे के मरने के बाद ससुर ने बहू से रचाई शादी scripted funny comedy’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढा. हमने पाया कि यही वीडियो कई अन्य चैनल्स द्वारा अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया गया है.

Anurag Gyanjyoti नामक चैनल द्वारा 14 जून, 2022 को अपलोड किए गए वीडियो के अंत में भी इसके स्क्रिप्टेड होने का डिस्क्लेमर देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने ‘बेटे के मरने के बाद ससुर ने बहू से रचाई शादी’ कीवर्ड को फेसबुक पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो Rahul Expose नामक एक पेज द्वारा अपलोड किया गया था. हालांकि, राहुल ठाकुर नामक इस क्रिएटर के पेज पर हमें यह वीडियो प्राप्त नहीं हुआ, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पेज द्वारा यह वीडियो डिलीट कर दिया गया है.

हालांकि, इसी दावे को लेकर Newschecker Urdu की पड़ताल के दौरान हमने पाया था कि राहुल द्वारा प्रकाशित इस वीडियो के अंत में वीडियो के स्क्रिप्टेड होने का डिस्क्लेमर मौजूद था.

उपरोक्त जानकारी की सहायता से हमने राहुल ठाकुर का यूट्यूब चैनल ढूंढा, जहां हमें ‘Rahul Thakur’ नामक चैनल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि राहुल ने वीडियो के अंत में इसके काल्पनिक होने की जानकारी दी है.
Newschecker द्वारा पूर्व में ऐसे ही कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की गई है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बेटे की मौत के बाद ससुर द्वारा अपनी बहू से शादी के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है. वीडियो के क्रिएटर राहुल ठाकुर ऐसे ही तमाम वीडियो पहले भी बना चुके हैं.
Result: Partly False
Our Sources
Video report published by Zee News on 4 June, 2022
YouTube video published by Rahul Thakur on 6 June, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in