Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद फवाद चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नहीं, यह वीडियो पुराना है.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है, जब इस्लामाबाद उच्च न्यायलय से 16 मई 2023 को एक मामले में जमानत मिलने के बाद वे कार में बैठने जा रहे थे. तभी इस्लामबाद पुलिस उन्हें अन्य मामलों में गिरफ्तार करने पहुंची, जिसके बाद वे बचने के लिए न्यायालय की तरफ भागे थे.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद यह दावा किया गया कि पाकिस्तान के परमाणु सुविधा ठिकानों को भी हिट किया गया है. इसकी वजह से रेडिएशन हो रहा है. हालांकि, न्यूक्लियर वॉचडॉग संस्था IAEA ने यह साफ़ किया है कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है.
वायरल वीडियो 7 सेकेंड का है, जिसमें फवाद चौधरी हांफते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें दो लोग पकड़ कर चलते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाकिस्तान में इस समय एक बड़ी विनाशकारी घटना घट रही है”.

इसके अलावा, हमें यह वीडियो इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ अन्य X अकाउंट से भी शेयर किया गया मिला.

रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद फवाद चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दावे से वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर अलजजीरा इंग्लिश के X अकाउंट से 17 मई, 2023 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फवाद चौधरी गाड़ी में बैठ रहे होते हैं, लेकिन किसी को देखकर अचानक गाड़ी से उतरकर भाग जाते हैं. इसके बाद काला कोट पहने दो लोग उन्हें पकड़ कर चल रहे होते हैं. वीडियो में तारीख के तौर पर 16 मई 2023 और जगह के तौर पर इस्लामाबाद, पाकिस्तान लिखा हुआ था.
वहीं, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, ”पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एक सहयोगी को फिर से गिरफ्तार करने आई पुलिस से भागने के क्षण को देखें. फवाद चौधरी हाल ही में गिरफ्तार किए गए पीटीआई नेताओं में से एक थे और अदालत से छूटे ही थे कि बाहर पुलिस ने उन्हें घेर लिया”.
इसके अलावा, हमें पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई, जिसके फवाद चौधरी भी सदस्य हैं, उसके X अकाउंट से भी 16 मई 2023 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता फवाद चौधरी को जमानत प्राप्ति के उपरांत भी सर्वोच्च न्यायालय परिसर से वारंटविहीन तरीके से अपहरण कर लिया गया था और अब इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के पश्चात पुनः उनके अपहरण के प्रयास किए जा रहे हैं”.
इसके अलावा, हमें पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट डॉन के इंस्टाग्राम अकाउंट से 16 मई 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने अदालत द्वारा रिहाई का आदेश देने के कुछ ही पल बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर वापस भागकर शरण ली. टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में पीटीआई नेता को सलवार कमीज पहने हुए एक सफेद एसयूवी में बैठते देखा गया. हालांकि कुछ सेकंड बाद फवाद वाहन से उतरकर भागते हुए फिर से कोर्टरूम के अंदर गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस एक अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अदालत पहुंच गई थी’.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि फवाद चौधरी का दो साल पुराना वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है.
Our Sources
Video Posted by Al Jazeera X account on 17th May 2023
Video Posted by PTI X account on 16th May 2023
Video Posted by DAWN IG account on 16th May 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 29, 2025
Salman
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025