अभिनेता शाहरुख खान ने ‘पठान‘ को लेकर चल रहे विवाद के बीच अपनी इस फिल्म का फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रमोशन किया था. शाहरुख मैच से पहले एक लाइव शो में एक्सपर्ट्स के साथ चर्चा करते नजर आए थे.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीवी देखते नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि टीवी पर वही फीफा वाला शो चल रहा है जिसमें शाहरुख खान ने ‘पठान’ का प्रमोशन किया था.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि जैसे ही “सीएम योगी को पता चला कि फीफा फाइनल का प्रतिनिधित्व शाहरुख कर रहे हैं तो उनसे रहा नहीं गया और वह भी फाइनल मैच का आनंद लेने लगे”. साथ ही, कैप्शन में लिखा है कि सीएम योगी भी पठान फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इसी जैसे अलग-अलग कैप्शंस के साथ यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर जैसी ही एक अन्य तस्वीर मौजूद है. लेकिन इस तस्वीर में टीवी पर शाहरुख खान नहीं बल्कि फुटबॉल मैच का प्रसारण दिख रहा है.
खबर में बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ ने 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फाइनल को लखनऊ स्थित अपने घर पर देखा था. इसकी अलग-अलग तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी 18 दिसंबर को ट्वीट की थीं.
खुद योगी आदित्यनाथ ने भी एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. किसी भी तस्वीर में टीवी पर शाहरुख खान नहीं दिख रहे हैं. साफ है कि वायरल तस्वीर फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से मूल तस्वीर में टीवी वाले हिस्से पर शाहरुख खान की तस्वीर को चिपका दिया गया है.
यह भी पढ़ें…FIFA WC 2022: वायरल वीडियो में मेसी को गले लगाने वाली महिला उनकी मां नहीं हैं
Conclusion
हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि योगी आदित्यनाथ की एक एडिटेड तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फीफा में शाहरुख की मौजूदगी के चलते फाइनल मैच का आनंद लिया.
Rating: Altered Media
Our Sources
Tweet of News Agency ANI, posted on December 18, 2022
Tweet of Yogi Adityanath, posted on December 18, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]