गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact Checkफिल्म शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर मर्डर का बताकर किया गया...

फिल्म शूटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर मर्डर का बताकर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर 20 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को सड़क पर आपस में बात करते हुए देखा जा सकता है। इनमें से दो लोगों को वहां मौजूद कुछ लोग अचानक गोलियों से भून देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ‘लानत हो ऐसे निजाम और हुक्मरानों पर जिसकी हुक्मरानी में लोगों का कत्ल करना तो एक आम बात बन गई है।’इस वीडियो को मुंबई के डोंगरी का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि यहां पर खुलेआम दो लोगों की हत्या कर दी गई है। 

नीचे देखा जा सकता है कि इस वीडियो को गुजरात का बताकर भी शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/raval.pradip.3532/posts/765298534390906

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/raval.pradip.3532/posts/765298534390906

Fact Checking/Verification

दो लोगों को गोलियों से भूने जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  इसकी  सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स में से एक कीफ्रेम  को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें एक ट्वीट मिला। Shoaib Khan नामक यूज़र ने ट्वीट के कमेंट सेक्शन में रिप्लाई करते हुए बताया है कि यह एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। शोएब द्वारा ट्वीट की गई वीडियो में कैमरा और शूटिंग के सैट को भी देखा जा सकता है। इससे साबित होता है कि मुंबई में किसी को दिन दहाड़े गोली नहीं मारी गई थी। 

फिल्म शूटिंग

पड़ताल जारी रखते हुए हमने शोएब खान द्वारा ट्वीट की गई वीडियो और वायरल वीडियो में तुलना की। नीचे दोनों तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो और फिल्म शूटिंग की वीडियो में नज़र आ रहे लोग दिखने में एक जैसे हैं। जबकि दीवार पर लगे हुए पोस्टर भी दिखने में एक जैसे हैं।

फिल्म शूटिंग

शोएब खान द्वारा ट्वीट की गई वीडियो में लोगों को गुजराती भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। इस आधार पर पड़ताल आगे बढ़ाने पर हमें Our Gir Somnath नामक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को फर्ज़ी बताया गया है। इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि वेरावल बाज़ार (Veraval Market) में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। फिल्म शूटिंग की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  

https://www.facebook.com/girsomnathupdate/photos/a.129720941893312/275986220600116/

फिल्म शूटिंग

अधिक पड़ताल करने पर हमें 7 फरवरी, 2021 को Goa News Hub द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के ज़रिए बताया गया है कि “यह एक फिल्म शूटिंग की वीडियो है। इस वीडियो को गोवा के मापुसा में शूट किया गया था।”

King Maker Nagraj नामक YouTube चैनल पर हमें 10 फरवरी, 2021 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो के मुताबिक गोवा के मापुसा में फिल्म की शूटिंग हो रही है। इस वीडियो को एक अलग एंगल से शूट किया गया है।

गूगल कीवर्ड्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

फिल्म शूटिंग

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि फिल्म शूटिंग की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए शूटिंग की वीडियो को मुंबई और गुजरात में मर्डर के नाम से शेयर किया जा रहा है। 

Result: Misleading 


Our Sources

Facebook https://www.facebook.com/girsomnathupdate/photos/a.129720941893312/275986220600116/ 

Twitter https://twitter.com/khan25_shoaib/status/1368876902576922630 

Comparison of Video 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular