सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा बांटकर ‘पठान’ की सफलता की खुशी मनाई.
फिल्म विश्लेषकों तरण आदर्श, रमेश बाला और कोमल नाहटा के अनुसार, कमाई के हिसाब से ‘पठान’ भारत की सबसे अधिक सफल फिल्मों की सूची में शामिल होती दिख रही है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुरू से ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रही है. फिल्म से जुड़े कलाकारों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर भी कई भ्रामक पोस्ट्स शेयर किए जा चुके हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा बांटकर ‘पठान’ की सफलता की खुशी मनाई.
Fact Check/Verification
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हलवा बांटकर ‘पठान’ की सफलता की खुशी मनाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर वित्त मंत्रालय द्वारा बजट सत्र के पहले आयोजित हलवा रस्म की है.

गूगल सर्च से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें वित्त मंत्रालय तथा वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें मंत्रालय द्वारा आयोजित हलवा रस्म की कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी एक ट्वीट में हलवा रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं.
इसके अतिरिक्त, हमने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ‘पठान’ फिल्म की प्रशंसा या प्रमोशन से जुड़ी किसी जानकारी के लिए उनके सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें वित्त मंत्री द्वारा शेयर किया गया कोई ऐसा पोस्ट प्राप्त नहीं हुआ.
गौरतलब है कि कुछ अपवादों को छोड़कर हलवा सेरेमनी हर साल बजट के पहले आयोजित की जाती है. मंत्रालय द्वारा मनाई जाने वाली कई अन्य परंपराओं में से एक हलवा सेरेमनी को लेकर मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स यहां देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही हमें वायरल तस्वीर को अपने कैमरे में कैद करने वाले Manvender Vashist Lav द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में भी यही तस्वीर प्राप्त हुई.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हलवा बांटकर ‘पठान’ की सफलता की खुशी मनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वित्त मंत्री ने मंत्रालय द्वारा आयोजित परंपरागत हलवा रस्म में हिस्सा लिया था. इसी कार्यक्रम की तस्वीरें केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘पठान’ की सफलता पर खुशी व्यक्त करने के नाम पर शेयर की जा रही हैं।
Result: Partly False
Our Sources
Tweets shared by Ministry of Finance, GoI on 26 January, 2023
Tweet shared by MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad on 27 January, 2023
Tweet shared by MoS Finance Pankaj Chaudhary on 26 January, 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]n