Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
शाहरुख़ ख़ान ने राहुल गांधी की कहानी सुनाते हुए उन्हें ‘जननायक’ और ‘राजा’ कहकर संबोधित किया.
दावा ग़लत है. असल वीडियो में शाहरुख़ खान एनिमेटेड फ़िल्म 'मुफ़ासा: द लायन किंग' के मुख्य किरदार की कहानी सुनाते नज़र आते हैं.
सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख़ खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कहानी सुनाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख़ खान ‘जननायक’ और ‘राजा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी की तारीफ़ करते दिखाई देते हैं, और बीच-बीच में राहुल गांधी के वीडियो क्लिप्स भी जोड़े गए हैं.
वायरल वीडियो में शाहरुख़ खान कहते हैं, “ये कहानी है ऐसे जननायक की, जिसे विरासत की रौशनी नहीं, तन्हाइयों की विरासत मिली. लेकिन उसकी रगों में बहता था उसका जुनून और उसी जुनून से उसने जमीन से उठकर आसमान को छुआ. ज़मीन पर तो कई बादशाह हुकूमत करते हैं, पर उसने राज किया सभी के दिलों पर. हालात की आंधियों से उठा…एक सच्चा राजा! काफी मिलती-जुलती है न ये कहानी? पर ये कहानी है राहुल गांधी की.”
हालांकि, हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो एडिट किया गया है. असल वीडियो में शाहरुख़ खान राहुल गांधी का ज़िक्र नहीं करते, बल्कि एनिमेटेड फ़िल्म ‘मुफ़ासा: द लायन किंग’ के मुख्य किरदार ‘मुफ़ासा’ की कहानी सुनाते नज़र आते हैं.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहा है. एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “एक कहानी राहुल गांधी की शाहरुख खान की जुबानी.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

राहुल गांधी की कहानी सुनाते दिख रहे शाहरुख़ खान के इस वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स से गूगल सर्च किया. हमें इसका असल वीडियो ‘वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 27 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था. इसमें स्पष्ट रूप से फ़िल्म ‘मुफ़ासा: द लायन किंग’ का ज़िक्र है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “एक बादशाह की कहानी, बादशाह की ज़ुबानी.”
शाहरुख़ खान ने सुनाई राहुल गांधी की कहानी?
इस वीडियो में शाहरुख़ खान फ़िल्म के मुख्य किरदार ‘मुफ़ासा’ की कहानी सुनाते नज़र आते हैं. वीडियो के अंत में शाहरुख़ कहते हैं, “…ये कहानी है मुफ़ासा की.” वायरल वीडियो में इसी हिस्से को एडिट कर राहुल गांधी का नाम जोड़ दिया गया है.
वहीं, असल वीडियो की शुरुआत में शाहरुख़ कहते हैं, “ये कहानी है एक ऐसे राजा की, जिसे विरासत की रौशनी…..” जबकि वायरल वीडियो में इसे बदलकर “ये कहानी है ऐसे जननायक की…” किया गया है.
ध्यान से सुनने पर यह भी साफ़ होता है कि ‘ये कहानी है ऐसे जननायक की‘ और ‘ये कहानी है राहुल गांधी की’ वाले हिस्सों की आवाज़ शाहरुख़ की बाकी आवाज़ से अलग सुनाई देती है. साफ़ है कि शुरुआती और आख़िरी हिस्से की आवाज़ बाद में जोड़ी गई है. वीडियो में भी ‘मुफ़ासा’ का बैकग्राउंड म्यूजिक सुना जा सकता है.
बता दें कि ‘मुफ़ासा: द लायन किंग’ एक हॉलीवुड एनिमेटेड फ़िल्म है, जो डिज़्नी की मशहूर ‘द लायन किंग’ सीरीज़ पर आधारित है. इसका मुख्य किरदार मुफ़ासा एक शेर है. इस फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न में अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और उनके दोनों बेटे आर्यन तथा अबराम ने अपनी आवाज़ दी है. फ़िल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी.
स्पष्ट है कि वीडियो में अभिनेता शाहरुख़ खान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कहानी नहीं, बल्कि फ़िल्म ‘मुफ़ासा: द लायन किंग’ के मुख्य किरदार ‘मुफ़ासा’ की कहानी सुनाते नज़र आते हैं.
Sources
Walt Disney Studios India, YouTube Video, Nov 27, 2024
Mufasa: The Lion King- IMDB
The Lion King Hindi review- IMDB
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025