सोशल मीडिया पर महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का बताकर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही है। पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है,‘महाकुंभ में मची भगदड़ पुलिस वालों ने डंडे मारे।’ इस दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही खरीदी 50 लाख की कार? जानें सच
Fact Check/Verification
महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का बताकर शेयर किए गए वीडियो को गौर से देखने पर हमें कई स्थान पर बांग्ला में लिखे होर्डिंग्स नजर आये। ऐसे में हमें इस वीडियो के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का होने पर शक हुआ।

अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान वीडियो हमें 15 नवंबर 2024 को @rahulsaha274 नामक इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट से किये गए पोस्ट (आर्काइव) में नजर आया।
ज्ञात हो कि प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। वायरल वीडियो महकुंभ शुरू होने के करीब 2 महीने पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं है।

पड़ताल के दौरान हमने वीडियो में नजर आ रहे एक घंटाघर को गूगल लेंस की मदद से जांचा। इस दौरान हमने पाया कि यह घंटाघर पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में स्थित है। अब हमने गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर स्थित इस घंटाघर और इसके आस-पास के इलाकों का मिलान वायरल क्लिप में नजर आ रहे स्थान से किया। मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर का है।


जांच में आगे हमने कृष्णानगर घंटाघर के पास स्थित एक दर्ज़ी की दुकान पर संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में दुकान पर काम करने वाली स्थानीय निवासी अनन्या ने हमें बताया कि यह वीडियो नवंबर 2024 को जगद्धात्री पूजा के समय हुए पुलिस लाठीचार्ज से संबंधित है।
इस घटना पर अधिक जानकारी के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च कर इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा। ‘जगद्धात्री पूजा विसर्जन को लेकर कृष्णानगर में तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज’ हेडलाइन के साथ 12 नवंबर 2024 को एबीपी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्य नजर आ रहे हैं।
टीवी 9 बांग्ला द्वारा इस घटना पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘कृष्णानगर में बाघाडांगा बारवारी पूजा की मूर्ति को शाही महल में ले जाया जा रहा था। अचानक अत्यधिक अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।’

पढ़ें: महाराष्ट्र के पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो यूपी का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का बताकर वायरल हो रहा वीडियो, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में हुई पुरानी घटना का है।
Sources
Instagram post by @rahulsaha274.
Google street view.
Report published by ABP Ananda on 12th November 2024.
Report published by TV 9 Bangla on 12th November 2024.