महाकुंभ से चर्चा में आये IIT वाले बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि IIT वाले बाबा ने बाबा बागेश्वर को खुला चैलेंज दिया है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में अभय सिंह उर्फ़ IIT वाले बाबा, बाबा बागेश्वर को चैलेंज करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि,“मैं IIT वाले बाबा बागेश्वर को खुला चैलेंज कर रहा हूँ. . वो मेरे सामने आ जाएं और चमत्कार दिखा दें. उनकी हक्की-बक्की मैं निकाल दूंगा और मेरे सामने एक भी चमत्कार नहीं चलेगा, क्योंकि मेरे से बड़ा कोई बाबा नहीं है। मैं सब चमत्कार, सबका कल्याण करूँगा। बागेश्वर बाबा मेरे आगे कुछ भी नहीं हैं। आप चाहें इन्हें बुला दो। इनकी मैं ठठरी खुद बारूंगा। ये जो सबको बोलते हैं ठठरी बारने वाली बात…”
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘IIT वाले बाबा ने बाबा बागेश्वर को दिया खुला चैलेंज।’ ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही खरीदी 50 लाख की कार? जानें सच
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘IIT वाले बाबा ने बाबा बागेश्वर को खुला चैलेंज दिया है’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान वायरल दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच में आगे हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप हमें 16 जनवरी 2025 को ABP द्वारा उनके यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो में नजर आया। करीब एक महीने पहले अपलोड किये गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “IIT वाले बाबा ने ISRO के वैज्ञानिकों को किया चैलेंज।” वीडियो में अभय सिंह उर्फ़ IIT बाबा कहते नजर आते हैं कि देश के बड़े वैज्ञानिकों को महाकुंभ में आना चाहिए।

वीडियो में मौजूद दृश्यों का मिलान करने पर स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में IIT बाबा ‘देश के वैज्ञानिकों को महाकुंभ में आना चाहिए’ जैसी बाते कर रहे थे। इस वीडियो में कहीं भी वे बागेश्वर बाबा का जिक्र नहीं करते हैं।
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में एडिटिंग के जरिए ऑडियो को बदल दिया गया है। वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि एडिटिंग के जरिये IIT बाबा की लिपसिंक दिखाने की कोशिश की गई है। इस छेड़छाड़ के कारण वीडियो में कई स्थानों पर उनके दांत चेहरे के बाहर निकले नजर आते हैं और कई जगहों पर मुँह का हिस्सा बाकी चेहरे से अलग और विकृत नजर आता है।

पढ़ें: महाकुंभ में पुलिस लाठीचार्ज का बताकर वायरल हुए वीडियो का यहाँ जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि IIT वाले बाबा का यह वायरल वीडियो एडिटेड है।
Sources
Video uploaded by ABP on 16th January 2025.
Self anlysis.