Authors
Claim
निर्मला सीतारमण की बेटी अपनी शादी में पुजारी की गोद में बैठी.
Fact
वायरल तस्वीर क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा की शादी की है, तस्वीर में उनकी पत्नी जिस व्यक्ति की गोद में बैठी हैं वह उनके पिता हैं, ना कि कोई पुरोहित या पुजारी.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण की बेटी अपनी शादी में पुजारी की गोद में बैठी.
भारत में विभिन्न धर्म-संप्रदायों को मानने वाले लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार विवाह करते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी PMO में कार्यरत प्रतीक दोषी के साथ हाल ही में संपन्न हुई है. चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में हुई इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है. दावे के अनुसार निर्मला सीतारमण की बेटी अपनी शादी में पुजारी की गोद में बैठी. कुछ यूजर्स इस तस्वीर को अन्य दावों के साथ भी शेयर कर रहें हैं.
Fact Check/Verification
निर्मला सीतारमण की बेटी द्वारा अपनी शादी में पुजारी की गोद में बैठने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इस पर सकाल नामक संस्था का लोगो लगा हुआ है. सकाल का फेसबुक पेज खंगालने पर हमें संस्था द्वारा 9 जून 2023 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल तस्वीर के साथ इसी समारोह की कई अन्य तस्वीरें मौजूद हैं. बता दें कि संस्था ने इन तस्वीरों को क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा की शादी का बताया है.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने खुद ही 9 जून 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर किया था.
एक दूसरे इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी रचना का इंस्टाग्राम पेज भी शेयर किया है. रचना कृष्णा के इंस्टाग्राम पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति असल में पुजारी नहीं बल्कि उनके पिता हैं. उक्त वीडियो में कई ऐसे दृश्य मौजूद हैं, जहां विवाह समारोह को संपन्न कराने वाले पुरोहित को देखा जा सकता है.
इसके अतिरिक्त हमें ऐसे कई अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिनसे यह बात साफ हो जाती है कि तस्वीर में दिख रहे जिस व्यक्ति को पुजारी बताया जा रहा है, वह असल में प्रसिद्ध कृष्णा की पत्नी रचना के पिता हैं.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि निर्मला सीतारमण की बेटी द्वारा अपनी शादी में पुजारी की गोद में बैठने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा की शादी की है, तस्वीर में उनकी पत्नी जिस व्यक्ति के गोद में बैठी हैं वह उनके पिता हैं, ना कि कोई पुरोहित या पुजारी.
Result: False
Our Sources
A Facebook post shared by Sakal on 9 June 2023
Instagram post shared by Prasiddha Krishna on 9 June 2023
Instagram post shared by Rohan Ganapathi Kotrangada on 9 June 2023
Instagram post shared by Rachana Krishna on 26 October 2019
Instagram post shared by Rachana Krishna on 28 March 2020
Instagram post shared by Radha Krishna on 1 January 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in