सोमवार, अप्रैल 29, 2024
सोमवार, अप्रैल 29, 2024

होमFact Checkक्या रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती? सोशल...

क्या रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती? सोशल मीडिया पर फेक दावा हुआ वायरल

भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के टॉप नेटवर्क में से एक है। ये 65,000 किलोमीटर लंबा है, जिसे भारतीय रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है। साल 2013 में भारतीय रेलवे ने तकरीबन 8 अरब यात्रियों को सेवाएं दी थी, जो कि एक रिकॉर्ड है और दुनिया में रेलवे द्वारा दी गई सबसे अधिक सेवा है। माल ढुलाई में भी भारतीय रेलवे ने कई रिकॉर्ड बना रखे हैं। माल ढुलाई में भारतीय रेलवे टॉप 10 देशों में आता है। तो वहीं, कर्मचारियों के मामले में भी भारतीय रेलवे किसी से पीछे नहीं है।

रेलवे में 13 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इतना ही नहीं, भारतीय रेलवे भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता भी है। जबकि, विश्व में रेलवे का सबसे बड़े नियोक्ताओं में आठवा नंबर है। लेकिन बीते कई सालों से रेलवे में नौकरियों को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। रेलवे में नियुक्ति को लेकर ऐसी ही एक पोस्ट इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद रेलवे में पिछले 6 सालों से भर्तियां रुकी हुई हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में रेलवे में हर साल 25 हजार युवाओं को नौकरियां दी जाती थी।

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे का सच जानने के लिए, हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी पीआईबी की एक प्रेस रिलीज मिली। जिसे 18 जून 2020 को रिलीज किया गया था। प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे को लोको पायलट और टेक्नीशियन की जरूरत थी। इसके लिए रेलवे ने 64000 भर्तियां निकाली थी और कुल 47.45 लाख लोगो ने आवेदन किए थे। जिनमें से रेलवे ने चयन करते हुए 40,420 लोगों को नौकरी पर रखा था। ये नियुक्ति दुनिया भर की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रियाओं में से एक थी।

रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने Railway Recruitment की वेबसाइट पर जाकर सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि रेलवे ने अलग-अलग श्रेणियों में ढेर सारी भार्तियां निकाली हुई हैं। हाल ही में रेलवे ने स्टेशन मास्टर के पदों के लिए भर्तियां निकाली हुई हैं। इसके बाद जब हमने वेबसाइट को और ज्यादा खंगालना शुरू किया, तो पाया कि बीते कई सालों से रेलवे अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती करता आ रहा है। दरअसल बीते साल कोरोना के कारण रेलवे ने परीक्षाओं और भर्तियों को रोक दिया था। जिसे दिसंबर 2020 में फिर से शुरू कर दिया गया था।

रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती

सर्च के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी AajTak की एक मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसे 10 जनवरी 2021 को प्रकाशित किया गया। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, India Today ने ये जानने के लिए एक आरटीआई डाला था कि रेलवे ने हर साल कितनी भर्तियां की और कितने लोगों को रिटायर किया।

आरटीआई के अनुसार, रेलवे ने क्रमशः साल 2008-09 में 13870, साल 2009-10 में 11825, साल 2010-11 में 5913, साल 2011-12 में 23292, साल 2012-13 में 28467, साल 2013-14 में 31805, साल 2014-15 में 15191, साल 2015-16 में 27995, साल 2016-17 में 19587 जबकि साल 2017-18 में 19100 भर्तियां की हैं। जिसके बाद ये साफ होता है कि वायरल दावा फेक है।

रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, रेलवे की भर्तियों को लेकर किया जा रहा दावा फेक है। सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल हो रहा है। 

Read More : ड्राइवर द्वारा गाय पर ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो साम्प्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Result: False

Claim Review: रेलवे ने बीते 6 सालों से नहीं की कोई भर्ती।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: False

Our Sources

Aaj Tak –https://www.aajtak.in/india/story/war-of-jobs-vs-vacant-posts-in-the-indian-railway-637228-2019-01-10

PIB –https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1632363

Railway –http://rrbajmer.gov.in/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular