Authors
Claim
पूर्व भाजपा नेत्री विद्या पटेल ने बयान दिया है कि भाजपा में सिर्फ औरत और दौलत होने पर ही टिकट मिलता है। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमने पाया कि 18 नवंबर 2018 को इंडियन नेशनल कांग्रेस मध्य प्रदेश ने अपने आधिकारिक फेसबुक और एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया था। पोस्ट के मुताबिक, यह वीडियो कटनी से जिला पंचायत सदस्य और पूर्व भाजपा नेत्री विद्या पटेल का था। कैप्शन में लिखा गया है कि भाजपा में महिला नेत्रियों के शोषण के आरोप के बाद विद्या पटेल कांग्रेस में सम्मिलित हो गई थीं।, जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया था कि भाजपा औरत और दौलत की पार्टी है।
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च कर वीडियो से जुड़ी अधिक जानकारी खोजी। इस दौरान हमें कई लोकल मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में इस वीडियो से जुड़ी जानकारी मिलती है। यहाँ बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कटनी में एक हुई जनसभा के दौरान का है। बतौर रिपोर्ट, वह बहोरीबंद से भाजपा के टिकट की दावेदार थीं, पर पार्टी ने इस सीट पर प्रणय पांडे को टिकट दिया था, जिसके बाद नाराज़ होकर विद्या पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
कांग्रेस में शामिल होते ही विद्या पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कहा था कि भाजपा औरत और दौलत की पार्टी बनकर रह गई है। विद्या पटेल ने कहा था कि “अगर इस पार्टी में आगे बढ़ना है तो अपनी औरत दो या दौलत।”
जांच में आगे हमने यह भी पाया कि 22 जून 2023 को कांग्रेस नेत्री विद्या पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी।
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि विद्या पटेल द्वारा यह बयान करीब छः साल पहले मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान दिया गया था। करीब एक साल पहले नेत्री का निधन हो चुका है। अब यह वीडियो हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Social media posts by MP congress 18 November 2018.
Report published by Patrika on 18 November 2018.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z