शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या पूर्व मिस यूक्रेन अनस्तासिया लेना हुईं यूक्रेनी सेना में शामिल? जानें...

क्या पूर्व मिस यूक्रेन अनस्तासिया लेना हुईं यूक्रेनी सेना में शामिल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे का सच

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

पूर्व मिस यूक्रेन अनस्तासिया लेना (Former Miss Ukraine Anastasia Lenna), यूक्रेनी सेना में शामिल हो गई हैं।

Fact

यूक्रेन-रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच लोग कई तरह की गलत जानकारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक गलत जानकारी तमाम भारतीय व विदेशी मीडिया संस्थानों पर भी देखी जा रही है। भारत के NDTV ने New York Post के हवाले से ख़बर प्रकाशित करते हुए अपने लेख में दावा किया है कि यूक्रेन की मॉडल और पूर्व मिस यूक्रेन रहीं अनस्तासिया ने अपने देश की सुरक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं। ये ख़बर दिखाने वालों में Navbharat Times, Zee News (Rajasthan), Republic TV जैसी बड़ी मीडिया संस्थाएं भी शामिल हैं।

दरअसल ये सारी गलतफहमी शुरु हुई अनस्तासिया लेना द्वारा अपने Instagram अकाउंट पर डाली गई एक पोस्ट के बाद जिसमें वह हाथ में बंदूक थामें दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, We #StandWithUkraine यानि हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं। 

Instagram will load in the frontend.

बंदूक हाथ में लिए इस तस्वीर के बाद से ही सोशल मीडिया और न्यूज़ मीडिया में ये कहा जाने लगा कि यूक्रेन की सबसे ख़ूबसूरत महिला ने रूस को चुनौती देते हुए हथियार उठा लिए हैं और वह यूक्रेनी सेना में शामिल हो गई हैं। 

हालांकि यह सच नहीं है। इसकी जानकारी खुद मॉडल अनस्तासिया लेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। इस नई पोस्ट में वह लिखती हैं कि मैं फौजी नहीं हूं, सिर्फ एक महिला हूं, सिर्फ एक सामान्य इंसान हूं… बस एक इंसान, मेरे देश के सभी लोगों की तरह… मैं सालों से एयरसॉफ्ट प्लेयर भी हूं… आप Google कर सकते हैं कि #airsoft का क्या अर्थ है… मेरी प्रोफ़ाइल की सभी तस्वीरें लोगों को प्रेरित करने के लिए हैं।

Instagram will load in the frontend.

Result: Misleading Content/Partly False

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular