Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रक्षाबंधन के मौके पर भारत सरकार 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है
नहीं, ये विज्ञापन एक स्कैम है
इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है। इस क्लिप को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर भारत सरकार 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है। और इस फ्री रिचार्ज को पाने के लिए यूजर्स को उनके बताए तरीकों को फॉलो करना पड़ेगा। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वायरल इंस्टाग्राम रील को 1 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों ने लाईक किया है और इसपर हजारों की संख्या में रिपोस्ट और कमेंट भी हैं।

इस तरह के कई वीडियो और दावे पहले भी वायरल हो चुके हैं इसलिए हमें इस दावे पर शक हुआ और हमने इसकी जांच की। इस वीडियो को Free_recharge_5 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट को फॉलो करने वालो की संख्या 1 लाख 44 हजार से ज्यादा है। इस अकाउंट की और जांच करने पर हमने यह पाया कि इस अकाउंट से इस रील के अलावा भी कई और वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिसमें इससे मिलते जुलते दावे किए गए हैं।
आप उन्हें यहां, यहां और यहां देख सकते हैं।
अपनी पड़ताल के शुरुआत में हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या असल में भारत सरकार की तरफ से इस तरह की कोई फ्री रिचार्ज योजना चलाई जा रही है? इसके लिए हमने “रक्षाबंधन के अवसर पर भारत सरकार ने यूजर्स के लिए फ्री रिचार्ज की घोषणा की है” कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। लेकिन कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट या कोई सरकारी आधिकारिक घोषणा नहीं मिली जो यह साबित कर सके कि भारत सरकार की तरफ से ऐसी किसी योजना की घोषणा की गई है।
इसी दौरान हमें PIB Fact Check की एक साल से ज्यादा पुरानी एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट फ्री रिचार्ज के दावे से ही संबंधित है। 26 दिसंबर 2023 के इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है कि “भारत सरकार द्वारा कोई फ्री रिचार्ज योजना नहीं चलाई जा रही है, यह दावा फर्जी है और साथ-साथ धोखाधड़ी का एक प्रयास भी है।”
(कीवर्ड सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट)
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने PM मोदी, BJP और भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला लेकिन हमें यहां भी ऐसी कोई खंबर नहीं मिली।
इस इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में कथित तौर पर फ्री रिचार्ज करने के लिए पांच अलग अलग लिंक दिए गए हैं। जब हमने एक-एक करके इन पांचों लिंक पर क्लिक किया तो हमारे लैपटॉप को साइबर खतरों से सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी McAfee ने यह चेतावनी दी कि यह Malicious websites है। जो कि कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल यह Malicious websites साइबर अपराधियों के लिए एक आम उपकरण हैं।
(इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लगाए गए लिंक का स्क्रीनशॉट)
McAfee द्वारा इन पांचों लिंक को Malicious बताया गया। आप इनके जांच परिणाम को नीचे देख सकते हैं।
लिंक संख्या 1 की जांच का परिणाम.
लिंक संख्या 2 की जांच का परिणाम.
लिंक संख्या 3 की जांच का परिणाम.
लिंक संख्या 4 की जांच का परिणाम.
लिंक संख्या 5 की जांच का परिणाम.
इस दावे के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमने इसे स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को 100 में से 25 की रैंकिंग दी है और इस वेबसाइट को अविश्वसनीय, जोखिम भरा और ख़तरे वाला बताया है। यह डोमेन 14 जुलाई, 2021 को रजिस्टर कराया गया था।
(स्कैम डिटेक्टर के जांच परिणाम का स्क्रीनशॉट)
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि फ्री रिचार्ज देने के नाम पर वायरल यह दावा गलत है। दरअसल यह एक स्कैम है। हम आपसे यह अपील करते हैं कि मुफ्त सुविधाओं या गिफ्ट के लालच में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। ऐसे लिंक जोखिम भरे हो सकते हैं और आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
Our Sources
– Analysis by McAfee
– Analysis by Scam-Detector
Runjay Kumar
October 8, 2025
JP Tripathi
October 8, 2025
Salman
October 7, 2025