Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
नितिन गडकरी ने राहुल गाँधी की तारीफ में कहा कि राहुल गाँधी को मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या संसद भवन की सीटों पर डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं?
Fact
सोशल मीडिया पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन गडकरी का एक वीडियो क्लिप इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि नितिन गडकरी ने राहुल गाँधी की तारीफ करते हुए यह कहा है कि राहुल गाँधी को मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में साक्षात्कर्ता नितिन गडकरी से पूछती हैं कि “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” क्लिप में आगे नितिन गडकरी कहते सुनाई देते हैं,“दूर से मैं जिनको छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं।”
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। हमें इस वीडियो में बीबीसी न्यूज़ के लोगो का हिस्सा नजर आया। अब हमने ‘बीबीसी, नितिन गडकरी इंटरव्यू’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप के विज़ुअल्स से मिलता इंटरव्यू बीबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।
यह इंटरव्यू 10 अक्टूबर 2024 को बीबीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। पूरा इंटरव्यू देखने पर हमने पाया कि 26:58 मिनट पर साक्षात्कर्ता नितिन गडकरी से पूछती हैं कि “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” इसके बाद जो जवाब नितिन गडकरी ने दिया उसे वायरल क्लिप से काट दिया गया है। और अंत में बोले गए छोटे से हिस्से को जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
इस सवाल के जवाब में नितिन गडकरी कहते हैं कि “उनकी नहीं, मेरी सबके बारे में राय ये है कि…आपको मालूम नहीं होगा, हमारे यहां कम्युनिस्ट पार्टी के … ये थे एबी बर्धन, वो नागपुर के थे, मैंने उनको बचपन से देखा, मैं उनका बड़ा… वह मेरे लिए आइकॉन थे। फिर शेतकरी संगठन में शरद जोशी थे, मुझे उनसे बहुत सीखने को मिला …उनको में मानता हूं। मैंने संघ में अभी एक किताब लिखी है (अंग्रेजी में है, प्रकशित नहीं हुई है) भाऊराव देवरस थे, बाला साहब देवरस जी के भाई… बहुत से लोग हैं, तो बहुत लोगों से मुझे इंस्पिरेशन मिला। एक बात कहकर में अपनी बात खत्म करूंगा। दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया कि अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिला मैं …क्रिकेटर्स, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट से लेकर दुनियाभर के लोगो को, तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वो छोटे हैं… और दूर से जिन लोगों को मैं छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं। तो मैं यह मानता हूं कि अच्छाई और गुणवत्ता का पेटेंट किसी का नहीं है। छोटा से छोटा आदमी भी आपको बहुत कुछ सिखाकर जाता है। और मेरे लाइफ में मैंने छोटे-छोटे लोगों से.. और हमारे बीच में नो वन इज़ परफेक्ट एंड नो वन कैन क्लेम ही इज़ परफेक्ट। उत्तम, अधिक उत्तम, सर्वोत्तम अप टू इंफिनिटी। मैं यह मानता हूं कि छोटे-छोटे लोगों से आपको सीखने को मिलता है…”
पूरा इंटरव्यू सुनने से यह स्पष्ट हो जाता है कि नितिन गडकरी ने राहुल गाँधी की तारीफ नहीं की थी। वीडियो के दो हिस्सों को जोड़कर यह भ्रामक दावा किया जा रहा है।
जांच में हमने यह भी पाया कि वायरल क्लिप में अलग से गलत सब-टाइटल जोड़े गए हैं। जबकि बीबीसी के इंटरव्यू में कोई सब-टाइटल नहीं थे। वायरल क्लिप में अंग्रेजी में लिखा है From distance, I thought he is small. But actually he is very big! जिसका अनुवाद है, ,“दूर से मैं उसको छोटा समझ रहा था। पर वह बहुत बड़ा है।” जबकि नितिन गडकरी कह रहे थे ‘दूर से जिन लोगों को मैं छोटा समझ रहा था उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं।‘
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल क्लिप एडिटेड है जिसके साथ यह भ्रामक दावा किया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने राहुल गाँधी की तारीफ की है।
पढ़ें: क्या जनवरी 2025 में फिर से वापस लौट रहा है कोरोना वायरस? जानें सच
Result: Missing Context
Sources
BBC Interview dated 10th October, 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
February 13, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
Runjay Kumar
February 8, 2025