सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी सुबह से संसद में नहीं थे, लेकिन वोटिंग के समय रात में पहुंच गए.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी 2 अप्रैल 2025 की दोपहर को लोकसभा में वक्फ बिल पर शुरू हुई चर्चा के दौरान सदन में मौजूद थे. लेकिन उन्होंने वक्फ बिल पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया था.
बीते 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास हो गया. बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इसको मंजूरी दे दी. जिसके बाद सरकार ने इसको लेकर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस बिल का लोकसभा में 288 सांसदों ने समर्थन और 232 सांसदों ने विरोध किया. वहीं, राज्यसभा में 128 सदस्यों ने इस बिल को अपना समर्थन दिया, जबकि 95 ने इसका विरोध किया.
वायरल दावा एक वीडियो के साथ शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी रात के समय संसद में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में समाचार एजेंसी आईएएनएस का लोगो भी मौजूद है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “हिन्दुओं आँखे खोल के देख लो. राहुल गाँधी सुबह से सदन में नहीं था. लेकिन अब रात 10 बजे तुम्हारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे करवाने की नीयत से वक्फ बिल के खिलाफ वोट डालने संसद पंहुच चुका है. आखिर है तो फ़िरोज़ का पोता ही”.

यह वीडियो इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया था.

Fact Check/Verification
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के मौजूद नहीं रहने के दावे की जांच में हमने सबसे पहले संबंधित न्यूज रिपोर्ट खोजा. इस दौरान हमने पाया कि 2 अप्रैल को संसद के निचले सदन में चर्चा शुरू हुई थी.

इस चर्चा का पूरा वीडियो खंगालने पर हमें संसद टीवी के यूट्यूब अकाउंट से 6 अप्रैल 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो लोकसभा में वक्फ बिल (अब कानून) पर करीब 13 घंटे चली लंबी चर्चा का था.

इस वीडियो के कई हिस्सों में, कई लोकसभा सदस्य बिल पर अपने विचार रखते हुए दिख रहे थे. उस दौरान हमें राहुल गांधी अपनी सीट पर दिखाई दिए.


हमने पाया कि जब कांग्रेस सांसद गौरव गोगई 2 अप्रैल की दोपहर को करीब 1 बजे, टीएमसी सांसद कल्याण दोपहर के करीब 2:30 बजे, कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल शाम के करीब 6 बजे और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 3 अप्रैल की रात करीब 12 बजे चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. इन सभी मौकों पर राहुल गांधी संसद में मौजूद थे.


हालांकि, पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में यह पता नहीं लगा पाए कि वक्फ बिल पर पूरी चर्चा के दौरान राहुल गांधी कब-कब सदन से बाहर गए और कब अंदर आए. पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ बिल पर चली चर्चा 2 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई थी और 3 अप्रैल की रात करीब 2 बजे तक चली थी.
जांच में हमने यह भी पाया कि वायरल दावे को समाचार एजेंसी आईएएनएस के जिस वीडियो के साथ साझा किया जा रहा है, वह वीडियो समाचार एजेंसी आईएएनएस ने 2 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अपने X अकाउंट पर अपलोड किया था.

अपनी जांच में हमने यह भी पाया कि राहुल गांधी वक्फ बिल पर लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान मौजूद थे, लेकिन उन्होंने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, लोकसभा में चल रही चर्चा के बीच वक्फ बिल पर ट्वीट कर उन्होंने इसे मुसलमानों को हाशिए पर डालने वाला हथियार बताया.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के मौजूद नहीं रहने और सिर्फ वोटिंग के लिए संसद पहुंचने का दावा फर्जी है. राहुल गांधी इस बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मौजूद थे.
Our Sources
Video uploaded by Sansad TV Youtube Account on 6th April 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z