Authors
Claim
यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन के बाद वियतनाम में गाँधी परिवार की है।
Fact
वायरल तस्वीर दिल्ली एक रेस्तराँ की है। यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद छिड़ गया। राहुल गांधी ने अंतिम संस्कार के लिए अलग से स्मारक आवंटित न करने के लिए सरकार की आलोचना की है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर पूर्व प्रधानमंत्री की मौत का “राजनीतिकरण” करने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि जब पूरा देश मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा था, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने वियतनाम चले गए थे। इन दावों के बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “हिंदुस्तान को सात दिन के राष्ट्रीय शोक में डालकर डॉ मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मालिक लोगों का परिवार वियतनाम में।” ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या राजस्थान में देखा गया UFO?
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 23 दिसंबर, 2024 को @jagranenglishnews द्वारा किये गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आई। ज्ञात हो कि आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ था। चूंकि, यह तस्वीर 26 दिसंबर 2024 के पहले से इंटरनेट पर मौजूद है इसलिए यह स्पष्ट हो गया कि यह तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन के बाद की नहीं है। jagranenglishnews द्वारा किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में इसे दिल्ली के क्वालिटी रेस्तराँ का बताया गया है।
जांच में आगे हमने “राहुल गांधी” और “क्वालिटी रेस्तराँ” जैसे की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस तस्वीर के साथ प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसे कनॉट प्लेस के क्वालिटी रेस्तराँ का बताया गया है। इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर 22 दिसंबर, 2024 की है, इस दौरान गाँधी परिवार कनॉट प्लेस के प्रतिष्ठित क्वालिटी रेस्तराँ गया था। इस रिपोर्ट में प्रियंका गाँधी के खाने की पसंद और प्रियंका गाँधी द्वारा इस दौरान चलवाये गए गानों के बारे में भी बताया गया है। 24 दिसंबर, 2024 को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी यह तस्वीर देखने को मिलती है।
जांच में हमने पाया कि 22 दिसंबर 2024 को राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए कैप्शन में लिख था, “क्वालिटी रेस्तराँ में पारिवारिक लंच। अगर आप जाएं तो छोले भटूरे ज़रूर ट्राई करें।(अनुवादित)”
पढ़ें: भूकंप से काठमांडू की सड़क पर आई दरारों का 10 साल पुराना वीडियो बिहार का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल तस्वीर मनमोहन सिंह के निधन से पहले की है और वियतनाम की नहीं है।
Result: False
Sources
Instagram Post By @jagranenglishnews, Dated December 23, 2024
Report By India Today, Dated December 22, 2024
Instagram Post By Rahul Gandhi, Dated December 22, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z