Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
ट्विटर पर कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता और लोकसभा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जब मोदी गंगा को साफ़ कर सकते हैं तो बंगलुरु के लोग साथ मिलकर यहाँ के लेक्स की सुरक्षा और उनकी सफाई क्यों नही कर सकते?
If PM Modi can clean the Ganga, can’t we people of Bengaluru come together to protect and clean our lakes? All it takes is clean intent and commitment.
It’s shameful that our world renowned city makes headlines for such bad reasons.
Together, let’s change this! https://t.co/Q1sAHx6e6z
— Chowkidar Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) April 21, 2019
Investigation
देश में गंगा साफ़ है या मैली इस बात पर बहुत सी बहसें होती रही हैं। गंगोत्री से निकलकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए समुद्र में मिलने वाली इस नदी को जगह-जगह कल कारखानों के कचरों और नालों ने काफी प्रदूषित कर दिया है।
एक ट्वीट ने इसके साफ़ या मैले होने को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। दरअसल कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट कर कहा है कि मोदी ने गंगा साफ़ कर दिया। इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने Newschecker से इसकी हकीकत जाननी चाही है।
Ganga is clean now? @AltNews @NewscheckerIn is this news fake or true? https://t.co/RPcBC1Wvw3
— Rohit Sakunia (@rohitsakunia) April 22, 2019
सबसे पहले हमने गंगा सफाई अभियान से जुड़े मुद्दों को खंगालना शुरू किया। गूगल खंगालने के दौरान मोदी राज में गंगा कितनी साफ़ हुई इसपर आजतक की एक रिपोर्ट हमें मिली जिसे आप नीचे दिए गए लिंक में पढ़ सकते हैं।
केंद्र में मोदी सरकार के बनते ही गंगा सफाई अभियान की बागडोर तेज़ तर्रार राजनेत्री उमा भारती ने संभाली। उनके मंत्री रहते नमामि गंगे जैसे प्रोजेक्ट्स के तहत करोड़ों रुपये खर्च किये गए। पड़ताल के दौरान हमें आजतक की ही एक दूसरी रिपोर्ट मिली जिसे यहां पढ़ा जा सकता है:
उमा भारती के बाद गंगा की सफाई के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सरकार ने अधिकृत किया। आंकड़े गवाह हैं कि इस दौरान गंगा तो साफ़ नहीं हो पाई, हाँ चुनिंदा जगहों पर घाटों की सफाई जरूर की गई। अब बारी थी सरकार की उस वेबसाइट को खंगालने की जो देश में गंगा सफाई का कार्य कर रही है। इस खोज के दौरान हमें नमामि गंगा योजना के बारे में जानकारी मिली जिसमें करोड़ों-अरबों रुपये का प्रावधान किया गया था। इस लिंक पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।
https://nmcg.nic.in/cleangangafund/index.html
नमामि गंगे के तहत गंगा कितनी साफ हुई इसकी ठोस जानकारी सरकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। इस परियोजना के तहत अब तक केवल एक ही सालाना रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है:
https://nmcg.nic.in/pdf/NMCG Annual Report 2016-17 (English).pdf
रिपोर्ट में गंगा के पानी की गुणवत्ता को लेकर दिए गए कुछ अंश:
गंगा की सफाई पर ‘इकनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट कुछ अलग ही तस्वीर बयां करती है। जिसके मुताबिक गंगा से जुटाए गए सैंपलों की जाँच में यह बात सामने आई है कि गंगा का पानी साफ़ होने के बजाय 3 गुना ज्यादा दूषित हो गया है। इस लिंक पर क्लिक कर खबर को पढ़ा जा सकता है।
गंगा कितनी साफ़ हुई इसे लेकर द वायर की खबर को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
मोदी की काशी में गंगा कितनी साफ़ हुई इसकी जानकारी इस वीडियो से ली जा सकती है।
तमाम अखबारों से मिली जानकारी और वीडियो देखने के बाद ये साफ है कि गंगा के साफ होने को लेकर किए जा रहे दावे सही नहीं हैं।
Result: Fake
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025