Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि ‘गया’ भारत का सबसे गंदा शहर है. वायरल पोस्ट में बक्सर को देश का दूसरा सबसे गंदा शहर तो वहीं अबोहर को तीसरा और भागलपुर को चौथा सबसे गंदा शहर बताया गया है. इसके साथ ही इसमें दिल्ली को देश का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है.
देश में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए बदलावों के बावजूद भी सार्वजनिक जगहों पर कचड़ा और गंदगी देखने को मिल ही जाती है. स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) द्वारा आयोजित वार्षिक ‘स्वच्छ सर्वेक्षण‘ में देश के विभिन्न शहरों में स्वच्छता और सफाई के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर उनकी रैंकिंग जारी की जाती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स कुछ तस्वीरें शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि ‘गया’ भारत का सबसे गंदा शहर है. इसके साथ ही यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि बक्सर देश का दूसरा सबसे गंदा शहर तो वहीं अबोहर तीसरा और भागलपुर चौथा सबसे गंदा शहर है. पोस्ट में दिल्ली को देश का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है.
‘गया’ को भारत का सबसे गंदा शहर बताने समेत कई अन्य दावे करने वाले इस पोस्ट की पड़ताल के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाइट पर हमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम प्राप्त हुए. 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले 380 शहरों की स्वच्छता को लेकर प्रकाशित डेटा के अनुसार, देश का सबसे गंदा शहर अनंतनाग है. बता दें कि सूची में बिहार के शहरों में सबसे आखिरी स्थान सिवान (373वां स्थान) का है.

देश के शहरों की स्वच्छता की सूची में गया का 179वां, बक्सर का 264वां और भागलपुर का 365वां स्थान है. बता दें कि सूची के अनुसार, ‘गया’ बिहार के 25 शहरों में सबसे स्वच्छ है.

अबोहर की बात करें तो यह शहर भी स्वच्छता के मामले में देश के 380 शहरों की सूची में नीचे से तीसरे स्थान पर नहीं बल्कि ऊपर से 78वें स्थान पर आता है. उक्त सूची के अनुसार अबोहर पंजाब का सबसे स्वच्छ शहर है.

देश के 4354 शहरों और कस्बों में भी सबसे आखिरी स्थान पर गया, बक्सर, अबोहर या भागलपुर का नाम नहीं है.

‘gaya bhagalpur buxar abohar dirtiest cities’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें आजतक, नवभारत टाइम्स, Times Now, Indiatimes तथा Hindustan Times द्वारा प्रकाशित लेखों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020‘ में गया को देश का सबसे गंदा शहर तथा बक्सर, अबोहर और भागलपुर को क्रमशः दूसरा, तीसरा तथा चौथा सबसे गंदा शहर बताया गया था. लेख में यह भी बताया गया है कि ये ऐसे शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से कम है।

बता दें कि India Today, Forbes, Hindustan Times तथा NDTV द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि गया को भारत का सबसे गंदा शहर बताने समेत कई अन्य दावे करने वाला यह पोस्ट भ्रामक है. असल में वायरल दावे में जिस सूची की बात की जा रही है वह साल 2020 में प्रकाशित स्वच्छ सर्वेक्षण की है.
Our Sources
Swachh Survekshan 2022
Swachh Survekshan 2020
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 26, 2025
Runjay Kumar
November 25, 2025
Runjay Kumar
November 18, 2025