Fact Check
गाजा पर हमले की तस्वीर कराची पोर्ट पर धमाके के दावे से वायरल
Claim
यह तस्वीर पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर हुए धमाके के बाद की है.
Fact
यह तस्वीर गाजा पर हुए हमले की है.
पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर धमाके का बताकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे. भारत ने इस आतंकी हमले के जवाब में 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हवाई हमले किए. भारत ने यह स्पष्ट किया कि यह हमला सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर किया गया. भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा और सीमा पर गोलीबारी भी चल रही है. इसी बीच पाकिस्तान ने भारत पर भी मिसाइल हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया.
वायरल तस्वीर में एक रिहायशी इलाके में धमाका हुआ दिखाई दे रहा है और वहां से आग उठती दिख रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कराची पोर्ट पर धमाके के दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

इसके अलावा यह तस्वीर अंग्रेजी कैप्शन के साथ भी कराची का बताकर X पर शेयर की गई है.

Fact Check/Verification
कराची पोर्ट पर धमाके के दावे से शेयर हो रही इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर बीबीसी वर्ल्ड की वेबसाइट पर 24 फरवरी 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली.

इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर का क्रेडिट फोटो लाइब्रेरी Getty Images को दिया गया था और नीचे कैप्शन में लिखा हुआ था, “इजरायल ने कहा कि उसने गाजा और सीरिया में रॉकेट हमलों के जवाब में हवाई हमला किया है”. रिपोर्ट में इजरायली सेना की तरफ से किए गए अन्य हवाई हमलों की जानकारी भी दी गई थी.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी की मदद से फोटो लाइब्रेरी Getty Images की वेबसाइट को खंगाला. इस दौरान यह तस्वीर प्राप्त हुई, जिसे 23 फरवरी 2020 को प्रकाशित किया गया था .

तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “23 फरवरी, 2020 की सुबह दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह क्षेत्र में इजरायली हवाई हमले के बाद आग का एक विशाल गोला देखा गया. इजरायली सेना के अनुसार, उनके विमानों ने 23 फरवरी की शाम को गाजा पट्टी में इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हमला किया. यह हमला फिलिस्तीनी उग्रवादी समूहों द्वारा इजरायल पर हमले करने के बाद किया गया. कैप्शन में यह भी बताया गया था कि यह तस्वीर एएफपी के फोटोग्राफर सैद खातिब ने ली थी.
जांच में हमें Getty Images की वेबसाइट पर इस हमले से जुड़ी अन्य तस्वीरें भी मिली, जिन्हें आप नीचे मौजूद तस्वीरों से समझ सकते हैं.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि यह तस्वीर कराची पोर्ट पर धमाके की नहीं, बल्कि गाजा में हुए हमले की है.
Our Sources
Report Published by BBC World on 24th Feb 2020
Image uploaded on getty images on 23rd feb 2020
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z