Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर धमाके का है.
वायरल वीडियो अमेरिका में हुए विमान हादसे का है.
किसी जगह लगी आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर धमाके का बताकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक जगह पर आग लगी हुई दिखाई दे रही है और इस दौरान वहां काफी जले हुए मलबे भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक ऑडियो भी सुनाई दे रहा है, जिसमें उर्दू में एक शख्स लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रहा है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “पहले INS Vikrant द्वारा कराची बंदरगाह का इलाज, इलाज के बाद कराची पोर्ट का दृश्य”.
इसके अलावा, कराची पोर्ट पर धमाके के दावे वाले अंग्रेजी कैप्शन के साथ भी इस वीडियो को X पर शेयर किया गया है.
कराची पोर्ट पर धमाके के दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 1 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया वीडियो, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े कई दृश्य मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि फिलाडेल्फिया में मेक्सिको में रजिस्टर एक एयर एम्बुलेंस दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार छह लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना की वजह से आसपास के इलाकों में क्षति पहुंची थी.
जांच में हमें फिलाडेल्फिया प्रशासन की वेबसाइट पर मेयर ऑफिस की तरफ से 1 फरवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया था कि फिलाडेल्फिया शहर के नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में अमेरिकी समय अनुसार 31 जनवरी की शाम करीब 6 बजे एक मेडिकल सर्विस जेट कोटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह दुर्घटना तब हुई जब लियरजेट 55, जो मिसौरी के लिए रवाना हुआ था, शाम 6:06 बजे फिलाडेल्फिया नॉर्थईस्ट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
इस मेडिकल सर्विस जेट में एक मां-बेटे और चार फ्लाइट क्रू मौजूद थे. उस छोटे बच्चे का इलाज नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया के श्राइनर्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल में रहा था. इलाज के बाद फ्लाइट बच्चे और उसकी मां को लेकर वाया मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट से मेक्सिको ले जाने वाला था. लेकिन विमान उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
चूंकि, ऊपर मिले साक्ष्यों में लोकेशन की भी जानकारी दी गई थी, इसलिए हमने उस जगह को जियो लोकेट किया, तो हमें यह स्थान फिलाडेल्फिया के कोटमैन एवेन्यू में मिला.
साथ ही हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो उस सड़क पर मौजूद Dunkin Donuts के पास से शूट किया गया था. आप वीडियो के अंत में एक जगह Dunkin Donuts का लोगो भी देख सकते हैं.
हालांकि जांच में हम वीडियो में मौजूद ऑडियो के बारे में पता नहीं लगा पाए, लेकिन फिलाडेल्फिया की इस घटना से जुड़े कई वीडियोज देखने पर हमें उक्त ऑडियो किसी भी वीडियो में नहीं मिला.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर धमाके का नहीं, बल्कि अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना का है.
Our Sources
Video Uploaded by a YouTube account on 1st feb 2025
Visuals available on Google Street View
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
June 9, 2025
Runjay Kumar
June 5, 2025
Runjay Kumar
June 6, 2025