Fact Check
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर का नहीं है
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आ रहे व्यक्ति हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर हैं और वह लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों के साथ हरिनाम कीर्तन का जाप कर रहे थे।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन को देखा। वहां एक यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो में नज़र आ रहे व्यक्ति अभिनेता जेरार्ड बटलर नहीं बल्कि विश्वम्भर प्रभु नामक व्यक्ति हैं।

ट्वीट पर किए गए कमेंट से मदद लेते हुए हमने ‘Visvambhar Seth Kirtan’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। हमें Visvambhar Seth नामक चैनल पर 9 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल हुई क्लिप को देखा जा सकता है। वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस राग को मणिपुर के एक अद्भुत कीर्तन नेता और आध्यात्मिक वैज्ञानिक भक्ति स्वरूप दामोदर महाराज द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था। विश्वम्भर सेठ ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर भी 9 अप्रैल 2020 को अपलोड किया था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘फेसबुक पर इस वीडियो को 1.3 मिलियन बार देखा गया और 22,000 से अधिक बार शेयर किया गया है। अब इसे यूट्यूब पर भी शेयर करें जिससे यह अन्य लोगों तक पहुंचे और दुनिया में प्यार का संदेश दे!’
हमने विश्वम्भर सेठ और जेरार्ड बटलर की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण किया। इससे स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स जेरार्ड बटलर नहीं हैं।

Newschecker ने विश्वम्भर सेठ से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
बता दें, हॉलीवुड अभिनेता जेरार्ड बटलर ने जनवरी 2020 में भारत की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर की थीं।
Result: False
Our Sources
Youtube Video by Visvambhar Seth Uploaded on April 9, 2020
Facebook Post by Visvambhar Seth on April 9, 2020
Self Analysis
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in