Fact Check
क्या दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को बताया सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट?
Claim
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को बताया सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट.
Fact
नहीं, यह बयान फर्जी है.
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव ने कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि एक सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट था.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह दावा फर्जी है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
बीते 10 नवंबर की शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक कार धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. यह ब्लास्ट एक i-20 कार में हुआ था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धमाके की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी है. इस धमाके से पहले और बाद में अबतक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 6 डॉक्टर भी शामिल है.
ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि “लाल क़िला मेट्रो के गेट 1 पर हुआ विस्फोट एक दुर्भाग्यपूर्ण CNG सिलेंडर विस्फोट था, आतंकी हमला नहीं. स्पेशल सीपी रवींद्र यादव (कानून एवं व्यवस्था) ने इसकी पुष्टि की है. बिना किसी नतीजे के नफ़रती कीड़ों ने मुसलमानों पर तंज़ कसना शुरू कर दिया था. पूरा सोशल मीडिया इसी तरह के कमेंट से भर गया है”.

यह दावा फेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Courtesy: F/chand.mahammad.912040
Fact Check/Verification
दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट को स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव द्वारा सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट बताए जाने के इस दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इस दौरान हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें दिल्ली के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट को सीएनजी ब्लास्ट कहा हो.
जांच में हमें पीआईबी फैक्ट चेक के X अकाउंट से 11 नवंबर 2025 को किया गया एक पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल दावे का खंडन किया गया था.

अंग्रेजी में मौजूद इस X पोस्ट में लिखा गया था, “यह दावा फर्जी है. दिल्ली पुलिस के किसी भी अधिकारी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. इस घटना की जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं”.
जांच में हमने जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर रवीन्द्र यादव के कार्यालय से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई बयान उनकी तरफ से नहीं दिया गया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट को स्पेशल सीपी रवीन्द्र यादव द्वारा सीएनजी सिलेंडर ब्लास्ट कहे जाने का वायरल दावा फर्जी है.
Our Sources
X post shared by PIB Fact Check on 11th Nov 2025
Telephonic conversation with Special CP, Delhi Police, Ravindra Singh Yadav’s Office