Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। बताया गया है कि तस्वीर में सामंत कुमार भी मौजूद हैं। बता दें, सामंत कुमार गोयल भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के सचिव हैं।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने वायरल पोस्ट को अपने ट्विटर हैंडल से रिट्वीट किया है।

(आर्काइव लिंक)
दरअसल, बीते दिनों पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बीते 11 सितंबर को कशमीर के बारामुला में एक बयान देते हुए कहा कि उनके राजनीतिक एजेंडे में कश्मीर में वापस धारा 370 बहाल करने की कोई योजना नहीं है। बतौर रिपोर्ट इस पर पलटवार करते हुए कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत लोगों का मत है कि गुलाम नबी आजाद का एजेंडा बीजेपी से अलग नहीं है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया है कि गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से वायरल तस्वीर को खोजना शुरू किया। हमें Times of India द्वारा सितंबर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और गोव सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने दिल्ली में अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस रिपोर्ट में जो तस्वीर मौजूद है वो तस्वीर वायरल तस्वीर से कुछ मिलती जुलती लगी। हमें गूगल पर खोजने से पता चला कि रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर को देवेंद्र फडनवीस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 सितंबर 2021 को ट्वीट किया था।
तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें पता चला कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से पहले मूल तस्वीर को Horizontally फ्लिप किया गया और फिर उसमें देवेंद्र फडनवीस की जगह सामंत कुमार की तस्वीर को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा माइकल लोबो की तस्वीर की जगह गुलाम नबी आजाद की तस्वीर लगाई गई है।

पड़ताल के दौरान हमने वायरल तस्वीर में मौजूद गुलाम नबी आजाद की तस्वीर को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें Prokerala वेबसाइट द्वारा जनवरी 2014 की एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, गुलाम नबी आजाद ने डीएमके के नेता एम करूणानिधी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर में से गुलाम नबी आजाद वाला हिस्सा उठाकर वायरल तस्वीर में जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें क्या द्रौपदी मुर्मू ने आरएसएस मुख्यालय में मोहन भागवत से की मुलाकात? फर्जी है ये तस्वीर
इसके साथ ही हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली, जिसमें अमित शाह और गुलाम नबी की हालिया मुलाकात का जिक्र हो. अगर ऐसा हुआ होता तो इस पर खबरें जरूर छपतीं।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि अमित शाह और गुलाम नबी को एक साथ दिखाती ये तस्वीर फर्जी है। अलग-अलग तस्वीरों को जोड़ कर इसे बनाया गया है।
(With Inputs from Arjun Deodia)
Our Sources
Report Published in Times of India on September 2021
Tweet by Devendra Fadnavis on September 2021
Report Published on Prokrela on January 2014
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 19, 2025
JP Tripathi
November 9, 2025
Runjay Kumar
November 3, 2025