Claim
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ( Global Times) ने दावा किया कि दिल्ली स्थित कुतुब मीनार ( Qutub Minar) को रूसी झंडे के रंग से सजा दिया गया।

Fact
ग्लोबल टाइम्स (Global Times) द्वारा कुतुब मीनार (Qutub Minar) को लेकर पोस्ट किए गए दावे का सच जानने के लिए की गई पड़ताल के दौरान पता चला कि चीनी अखबार ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि, हमारे पास ट्वीट का आर्काइव सुरक्षित है। पड़ताल के दौरान हमने कुतुब मीनार को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला। इस दौरान हमें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा बीते 5 मार्च को पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में कुतुब मीनार की वही तस्वीर संलग्न है जिसे ग्लोबल टाइम्स ने शेयर किया था। इस ट्वीट में बताया गया है कि ‘कुतुब मीनार, आज़ादी के अमृत महोत्सव और जन औषधि थीम से जगमगा उठा।’
पड़ताल के दौरान हमें PIB फैक्ट चेक द्वारा इस मामले पर किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें ग्लोबल टाइम्स के दावे को भ्रामक बताया गया है। इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि कुतुब मीनार को रूसी झंडे के रंग से नहीं सजाया गया था।
Result- False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.